गोपालगंज सदर अस्पताल में बनाया गया 25 बेड का अस्थाई इमरजेंसी वार्ड

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को अब बेड की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। कोरोना महामारी के बीच इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए अब सदर अस्पताल में एक और अस्थाई इमरजेंसी वार्ड बनकर तैयार हो गया है। इस अस्थाई इमरजेंसी वार्ड में 25 बेड लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों के लिए अस्थाई कक्ष भी बनकर तैयार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:27 PM (IST)
गोपालगंज सदर अस्पताल में बनाया गया 25 बेड का अस्थाई इमरजेंसी वार्ड
गोपालगंज सदर अस्पताल में बनाया गया 25 बेड का अस्थाई इमरजेंसी वार्ड

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को अब बेड की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। कोरोना महामारी के बीच इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए अब सदर अस्पताल में एक और अस्थाई इमरजेंसी वार्ड बनकर तैयार हो गया है। इस अस्थाई इमरजेंसी वार्ड में 25 बेड लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों के लिए अस्थाई कक्ष भी बनकर तैयार हो गया है।

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने मरीजों की सुविधा के लिए 25 बेड का अस्थाई इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है। इस अस्थाई इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के लिए बेड, पंखा व बेहतर लाइट के साथ ऑक्सीजन चढ़ाने की पूरी व्यवस्था की गई है। ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सकें। उन्होंने बताया कि अस्थाई इमरजेंसी वार्ड पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। टेंट में बने इस अस्थाई इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन चढ़ाने की पूरी व्यवस्था है। इसके साथ ही अस्थाई इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक का भी अस्थाई कक्ष बनाया गया है। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि बुधवार से अस्थाई इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को भर्ती इलाज करने का काम शुरू हो जाएगा। तीसरे दिन 18 वर्ष के अधिक उम्र के 1820 लोगों को लगाई गई वैक्सीन जागरण टीम, गोपालगंज : गोपालगंज : 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड से बचाव को वैक्सीन लगाने के अभियान के तीसरे दिन आंकड़े में बढ़ोत्तरी नहीं हो सकी। मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए 39 टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु के कुल 1820 लोगों को टीका लगाया गया। इस बीच 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2110 लोगों को टीका दिया गया। टीकाकरण के दौरान कई केंद्रों पर टीका समाप्त होने के कारण युवा वर्ग के लोगों को बगैर टीका लिए केंद्र से वापस लौटना पड़ा।

सरकार के निर्देश पर नौ मई से जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी पुरुष व महिलाओं को कोविड 19 का टीका देने के अभियान प्रारंभ किया गया है। रविवार को अभियान के पहले दिन 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2180 तथा दूसरे दिन 1930 लोगों को टीका दिया गया था। अभियान के तीसरे दिन तमाम चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही टीका लेने वाले पहुंचने लगे। इन केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों के अलावा 45 वर्ष के अधिक उम्र के लोगों की भी संख्या अधिक रही। इस दौरान तमाम केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य दोपहर बाद तक चलता रहा। कई केंद्रों पर टीका समाप्त होने के कारण युवा वर्ग के लोग बैरंग वापस लौट गए। लौटने वाले लोगों को बुधवार को दोबारा टीका देने के लिए केंद्रों पर बुलाया गया है। उधर जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश जारी किया है। साथ ही टीकाकरण कार्य की दैनिक समीक्षा करने को कहा गया है।

इनसेट

कहां कितने लोगों को दिया गया टीका

प्रखंड 18 प्लस 45 प्लस

बैकुंठपुर 80 60

कुचायकोट 100 360

गोपालगंज 240 280

कटेया 110 120

भोरे 180 130

विजयीपुर 130 130

पंचदेवरी 90 120

उचकागांव 130 140

फुलवरिया 130 100

हथुआ 180 200

थावे 100 90

मांझा 80 60

सिधवलिया 130 140

बरौली 140 180

कुल 1820 2110

chat bot
आपका साथी