66 मिले कोरोना पॉजिटिव, 18 हुए संक्रमण मुक्त

कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन घट-बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 66 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 18 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4045 पर पहुंच गई है। इनमें से 3479 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:12 AM (IST)
66 मिले कोरोना पॉजिटिव, 18 हुए संक्रमण मुक्त
66 मिले कोरोना पॉजिटिव, 18 हुए संक्रमण मुक्त

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन घट-बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 66 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 18 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4045 पर पहुंच गई है। इनमें से 3479 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की है। यहां एक्टिव केस की संख्या 566 है। 24 घंटे में कोरोना के नए 66 मामले सामने आने के बाद शहर में सख्ती बढ़ा दी गई है। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से जिले में औसत 40 से 50 लोग प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इस बीच संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 3043 लोगों की कोरोना जांच में 66 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, जांच के आंकड़ों के हिसाब से संक्रमित लोगों की संख्या में काफी कमी आ रही है। सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 87 प्रतिशत पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि जिले में गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या मात्र तीन है। इधर, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इनसेट

कोरोना मीटर

नए मामले( बुधवार) 66

एक दिन पूर्व के मामले 42

कुल संक्रमित : 4045

कोरोना के एक्टिव मामले : 566

संक्रमण से ठीक हुए लोग : 3479

कोरोना से मौत - 05

chat bot
आपका साथी