सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 19 कर्मी सहित 61 मिले कोरोना पॉजिटिव

बैकुंठपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक आयुष चिकित्सक के संक्रमित मिलने के बाद बैकुंठपुर प्रखंड में बुधवार को संक्रमण का बड़ा आंकड़ा सामने आया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:38 PM (IST)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  19 कर्मी सहित 61 मिले कोरोना पॉजिटिव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 19 कर्मी सहित 61 मिले कोरोना पॉजिटिव

गोपालगंज। बैकुंठपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक आयुष चिकित्सक के संक्रमित मिलने के बाद बैकुंठपुर प्रखंड में बुधवार को संक्रमण का बड़ा आंकड़ा सामने आया। बुधवार को मिली सैंपल जांच रिपोर्ट में बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी 19 कर्मियों सहित कुल 61 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। पॉजिटिव लोगों में स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक, चार शिक्षक व 29 प्रवासी भी शामिल हैं। एक साथ 61 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे प्रखंड के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। प्रशासनिक स्तर पर अस्पताल की पूरी टीम को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए जाने के बाद अस्पताल को सैनिटाइज कर नई टीम को तैनात किया गया है। ताकि यहां ओपीडी चालू रह सके। संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों का सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को नए संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिले में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 410 तक पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर में एक आयुष चिकित्सक के संक्रमित मिलने के बाद वहां गत दो जुलाई को कैंप लगाकर 95 लोगों का सैंपल प्राप्त किया गया था। सैंपल जांच के बाद बुधवार को जब रिपोर्ट आया तो संक्रमण का बड़ा आंकड़ा सामने आया। 95 सैंपल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी 19 स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक सहित कुल 61 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। एक साथ काफी संख्या में लोगों के संक्रमित मिलने के बाद आनन-फानन में सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। बुधवार को संक्रमित मिले लोगों में 19 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावा 29 प्रवासी, चार शिक्षक सहित 12 स्थानीय लोग तथा एक प्रवासी के संपर्क में आया व्यक्ति शामिल है। संक्रमित मिले लोगों में 31 लोगों की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में प्रशासन की चिता नए संक्रमण के बाद बढ़ गई है। बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 400 के पार कर गया है। इनमें से 266 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि वर्तमान समय में जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 139 है।

इनसेट

जलालपुर बाजार में भी मिले पांच संक्रमित

गोपालगंज : बुधवार को कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर बाजार में भी पांच लोग संक्रमित मिले। इन लोगों को भी आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। तमात जिला प्रशासन ने भी संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बाद बाजारों में लोगों का सैंपल प्राप्त कर उसकी जांच कराने का निर्देश जारी किया है।

इनसेट

अबतक हो चुकी है 10,000 से अधिक लोगों की जांच

गोपालगंज : प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक 10,000 से अधिक लोगों का सैंपल प्राप्त कर उसकी जांच कराई गई है। इनमें से 9100 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। करीब नौ सौ लोगों की जांच रिपोर्ट का अब भी प्रशासन को इंतजार है। इन लोगों का सैंपल रिपोर्ट आने के बाद जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।

इनसेट

जानिए किस प्रखंड में मिले कितने पॉजिटिव

प्रखंड कुल संक्रमित ठीक हुए

गोपालगंज 82 59

बरौली 25 21

बैकुंठपुर 71 07

भोरे 21 18

हथुआ 33 27

कटेया 14 11

कुचायकोट 22 09

मांझा 16 15

पंचदेवरी 19 15

फुलवरिया 08 08

सिधवलिया 38 32

थावे 22 15

उचकागांव 14 10

विजयीपुर 07 06

मीरगंज 13 04

अन्य स्थान 08 08

कुल 410 266

chat bot
आपका साथी