पांचवें दिन की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 528 परीक्षार्थी

गोपालगंज। जिले के 28 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को भी सभी केंद्रों पर शांति का माहौल कायम रहा। परीक्षा केंद्र पर तैनात जवानों की सतर्कता के कारण लोगों की भीड़ केंद्र के बाहर नहीं दिखी। दोनों पाली की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर नकलचियों की नहीं चली। शुक्रवार सुबह परीक्षा शुरू होने के साथ ही हरेक केंद्र की कड़ी चौकसी शुरू कर दी गई। सुबह पौने दस बजे से ही अधिकारियों के वाहन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:10 AM (IST)
पांचवें दिन की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 528 परीक्षार्थी
पांचवें दिन की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 528 परीक्षार्थी

गोपालगंज। जिले के 28 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को भी सभी केंद्रों पर शांति का माहौल कायम रहा। परीक्षा केंद्र पर तैनात जवानों की सतर्कता के कारण लोगों की भीड़ केंद्र के बाहर नहीं दिखी। दोनों पाली की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर नकलचियों की नहीं चली। शुक्रवार सुबह परीक्षा शुरू होने के साथ ही हरेक केंद्र की कड़ी चौकसी शुरू कर दी गई। सुबह पौने दस बजे से ही अधिकारियों के वाहन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल, एसडीओ हथुआ अनिल कुमार तथा एसडीपीओ सदर नरेश पासवान के अलावा उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों ने सभी केंद्रों की जांच पड़ताल की। सभी केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं की जांच के लिए महिला शिक्षिकाओं की भी तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान सुबह से ही कड़ी चौकसी होने के कारण किसी भी केंद्र पर नकल करने वालों की नहीं चली। सभी परीक्षा केंद्रों पर दिखी शांति

गोपालगंज : पांचवें दिन परीक्षा शुरू होने के साथ प्रशासन द्वारा दिखाई गई सख्ती को देखकर अभिभावक परीक्षा केंद्र के आसपास भी नहीं नजर आए। छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के बाद अधिकांश अभिभावक केंद्र से दूर चले गए। यहीं कारण रहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही शांति का माहौल कायम रहा। इस बीच पांचवें दिन की परीक्षा में भी सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर चौकसी में कमी नहीं आई। सभी परीक्षा केंद्र पर तैनात जवान चौकस दिखे। यहीं कारण रहा कि केंद्रों के आसपास पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस बल के चौकन्ना रहने के कारण हरेक परीक्षा केंद्र पर शांति का माहौल कायम रहा। सड़कों पर दिखा जाम, फंसे रहे लोग

गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण दोपहर समय शहर जाम में फंस गया। दिन के करीब पौने एक बजे पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के वक्त दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं भी सेंटर के लिए निकले। ठीक उसी समय महाशिवरात्रि को लेकर शोभा यात्रा के बीच अचानक भीड़ बढ़ गई और शहर के थाना चौक से लेकर डाकघर चौक तक जाम का नजारा पैदा हो गया। उधर तुरकहां रेलवे ढाला तथा अरार पथ के अलावा स्टेशन रोड से लेकर अंबेडकर चौक तक जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। 528 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन विभिन्न केंद्रों से 528 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक हथुआ अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा के दौरान हथुआ अनुमंडल के आठ केंद्रों पर कुल 164 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार इस अनुमंडल में दूसरी पाली में 105 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। सदर अनुमंडल में पहली पाली की परीक्षा में कुल 126 तथा दूसरी पाली की परीक्षा में 133 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी