गोपालगंज में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 36 वाहनों से वसूला गया जुर्माना

शहर के कई इलाकों में सक्रिय दिखी पुलिस बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 08:57 PM (IST)
गोपालगंज में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 36 वाहनों से वसूला गया जुर्माना
गोपालगंज में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 36 वाहनों से वसूला गया जुर्माना

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस सख्ती दिखाने लगी है। बेवजह घूमने वाले लोग पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। शनिवार को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए शहर की सड़कों पर उतरी पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घूमते मिले 36 बाइक व कार सवार लोगों को पकड़ कर उनसे पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला। इस दौरान आगे लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर प्राथामिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की पुलिस ने चेतावनी दिया।

बताया जाता है कि लॉककडडाउन के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर भीड़ उमड़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने सड़कों पर बिना कारण के निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करना शुरू कर दिया। शहर के घोष मोड़ सहित अन्य जगहों पर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन जांच शुरू कर दिया। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने घोष मोड़ व अस्पताल चौक पर करीब पांच दर्जन से अधिक बाइक को रोककर उनकी तलाशी लिया । तलाशी के दौरान पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले 36 बाइक व कार चालकों से जुर्माना वसूला। इसके साथ ही नगर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने कई बाइक चालकों को बीच सड़क पर उठक बैठक भी कराया। पुलिस के इस तेवर को देखकर बेवहज निकले लोग अपने घरों की तरफ भाग निकले। नगर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी शहर में लोग बेवजह घूम रहे हैं। लोग जिला प्रशासन की अपील के बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

chat bot
आपका साथी