पंचदेवरी में 356 व कटेया में 441 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

जागरण टीमगोपालगंज चौथे चरण में पंचदेवरी तथा कटेया प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:11 PM (IST)
पंचदेवरी में 356 व कटेया में 441 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
पंचदेवरी में 356 व कटेया में 441 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

जागरण टीम,गोपालगंज : चौथे चरण में पंचदेवरी तथा कटेया प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर सोमवार को प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ लगी रही। कटेया तथा पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय परिसर में उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को कटेया प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 441 तथा पंचदेवरी प्रखंड में 356 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिले के कटेया तथा पंचदेवरी प्रखंड में चौथे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने का काम चल रहा है। सोमवार को दोनों प्रखंडों में विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ उमड़ी रही। भारी भीड़ के कारण पुलिस को कई बार कड़ा तेवर भी दिखाना पड़ा। इसके बाद भी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कटेया प्रखंड में सोमवार को विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुल 441 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे ने बताया कि कटेया प्रखंड में सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए 43, ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए 37, बीडीसी सदस्य पद के लिए 48, ग्राम समिति सदस्य पद के लिए 242 तथा ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 71 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं पंचदेवरी प्रखंड में सोमवार को 356 प्रत्याशियो ने नमांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया पद के लिए 21, सरपंच पद के लिए 18 , बीडीसी सदस्य पद के लिए 37, वार्ड सदस्य पद के लिए 201 तथा पंच पद के लिए 79 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी