गोपालगंज में 24 घंटे में 353 लोग हुए ठीक, 174 नए मिले कोरोना पॉजिटिव

1439 हुई जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 13934 लोग अब तक मिल चुके हैं कोविड पॉजिटिव।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:31 PM (IST)
गोपालगंज में 24 घंटे में 353 लोग हुए ठीक, 174 नए मिले कोरोना पॉजिटिव
गोपालगंज में 24 घंटे में 353 लोग हुए ठीक, 174 नए मिले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोगों के तेजी से ठीक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर गौर करें तो इस अवधि में 353 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। इस बीच जिले में पॉजिटिविटी दर में भी कमी आयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार इस अवधि में जिले में 174 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। लेकिन कोविड को हराने वाले लोगों का आंकड़ा संक्रमित मिले लोगों से दोगुना रहा। मंगलवार को कोरोना को मात देने वाले लोगों में 17 ऐसे भी रहे जिन्हें कोविड केयर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। कोविड पॉजिटिव मिले नए लोगों में युवा वर्ग के लोगों की संख्या अधिक दिख रही है। प्रशासनिक स्तर पर कोविड से संक्रमित मिल रहे अधिकांश लोगों की हालत सामान्य होने के कारण उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उनकी लगातार निगरानी रखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह के बाद तेजी से बढ़े कोरोना के आंकड़ों में मई माह के दूसरे सप्ताह के बाद कुछ कमी आयी है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा औसतन दो सौ के आसपास था। जो मई माह के पहले सप्ताह में दो व तीन सौ के आंकड़े के आसपास बना रहा। 10 मई के बाद संक्रमण के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव प्रारंभ हुआ है। पिछले छह दिन से जिले में मई माह के पहले सप्ताह के मुकाबले संक्रमित लोगों के मिलने के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान करीब तीन हजार लोगों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर एहतियात के तौर पर लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन करने को लेकर लगातार कड़ाई बरतने का कार्य जारी है। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोविड के अबतक सामने आए कुल 13,934 मामलों में से 12,458 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड से जिले में कुल 38 लोगों की मौत हुई है। इस बीच जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में 1439 पर है। जो पिछले 25 दिनों में सबसे कम है।

इनसेट

मई माह में कब मिले कितने कोरोना संक्रमित

1 मई 238

2 मई 300

3 मई 286

4 मई 280

5 मई 315

6 मई 306

7 मई 315

8 मई 283

9 मई 168

10 मई 507

11 मई 362

12 मई 419

13 मई 182

14 मई 81

15 मई 301

16 मई 191

17 मई 188

18 मई 174

कुल 4722

इनसेट

कोरोना मीटर

गोपालगंज

ताजा नए मामले 174

एक दिन पहले के मामले 188

वर्तमान में संक्रमित 1439

कुल मामले 13934

बचाए गए 12458

मौतें 38

chat bot
आपका साथी