भोरे में नामांकन के पांचवें दिन 320 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

संवाद सूत्र भोरे(गोपालगंज) भोरे प्रखंड में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:47 PM (IST)
भोरे में नामांकन के पांचवें दिन 320 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
भोरे में नामांकन के पांचवें दिन 320 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

संवाद सूत्र, भोरे(गोपालगंज) : भोरे प्रखंड में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी रही। गाजे बाजे के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचते रहे। प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की भीड़ के कारण भोरे में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। पांचवें दिन कुल 320 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें मुखिया पद के लिए 30, बीडीसी सदस्य के लिए 28, सरपंच के लिए 16, वार्ड सदस्य के लिए 160 तथा पंच पद के लिए 86 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है।

दूसरे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर भोरे प्रखंड में नामांकन का कार्य चल रहा है। नामांकन के पांचवें दिन भी प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पूरे दिन पहुंचते रहे। कोई प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंच रहा था तो कोई वाहनों के काफिला के साथ। प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की भीड़ के कारण प्रखंड कार्यालय में पूरे दिन गहमागहमी की स्थिति बनी रही। समर्थकों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को कई बार कड़ा तेवर दिखाना पड़ा। मंगलवार को विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुद 320 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया पद के लिए 30, बीडीसी सदस्य के लिए 28, सरपंच के लिए 16 तथा पंच पद के लिए 86 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए 160 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी