32 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

डीआइजी सारण विजय कुमार वर्मा के निर्देश के बाद जिले में पिछले तीन साल से एक ही अनुमंडल में तैनात 32 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:20 PM (IST)
32 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
32 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

गोपालगंज। डीआइजी सारण विजय कुमार वर्मा के निर्देश के बाद जिले में पिछले तीन साल से एक ही अनुमंडल में तैनात 32 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। एसपी मनोज कुमार ने तबादला में शामिल पुलिस पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए बताया कि जिन लोगों का स्थानान्तरण किया गया है, उनमें एसआइ व एएसआइ स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं। सभी लोगों को तत्काल नए स्थान पर योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है। जिनका स्थानान्तरण किया गया है उनमें महिला थाना में तैनात रमुना देवी को मीरगंज, कुचायकोट में तैनात इंद्रजीत कुमार को उचकागांव, कुचायकोट में तैनात उमाशंकर सिंह यादव को भोरे, विजयीपुर में तैनात रामनरेश सिंह को बरौली, शशिरंजन प्रसाद को भोरे से कुचायकोट, सुरेंद्र कुमार यादव को कटेया से नगर थाना, बृजनंदन राय को नगर थाना के हथुआ, रमेश दास को महिला थाना से विश्वंभरपुर, अनिल कुमार सिंह 2 को मांझा से हथुआ, सुरेश पासवान को बरौली से हथुआ, अमरेंद्र कुमार सिंह को बरौली से विजयीपुर, मोहम्मद रियाज हुसैन को बैकुंठपुर से कटेया, रामाशीष शर्मा को जादोपुर से विजयीपुर, अनिल कुमार मिश्र को गोपालपुर से फुलवरिया, धनंजय कुमार को नगर थाना से भोरे, इंद्रभूषण कुमार को विश्वंभरपुर से उचकागांव, मीना देवी को मीरगंज से नगर थाना, मोहम्मद मुस्लिम राइन को हथुआ से बरौली, ओमप्रकाश राय को हथुआ से महिला थाना, विनोद झा से हथुआ ने नगर थाना, इंद्रकांत मिश्र को विजयीपुर से मांझा, महावीर प्रसाद को उचकागांव से कुचायकोट, अरविद कुमार सिंह को बरौली से चुनाव कोषांग, अनिल कुमार राय को थावे से अभियोजन कोषांग, कन्हैया सिंह को भोरे से पुलिस केंद्र, प्रेमप्रकाश राय को पुलिस केंद्र से कटेया, रामशरण पड़ित को माधोपुर ओपी से मद्य निषेध कोषांग, नंदकिशोर चौधरी को कुचायकोट से मद्य निषेध कोषांग, राकेश शर्मा को कुचायकोट से भोरे, हरिशंकर सिंह को मद्य निषेध से माधोपुर ओपी, मधुली यादव को मद्य निषेध से कुचायकोट, अमरेंद्र कुमार मिश्र को पुलिस केंद्र से चुनाव कोषांग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी