गोपालगंज में 24 घंटे में 315 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 156 लोग हुए ठीक

2153 तक पहुंची जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस की संख्या 10457 लोग अबतक जिले में मिल चुके हैं कोविड पॉजिटिव।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:16 PM (IST)
गोपालगंज में 24 घंटे में 315 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 156 लोग हुए ठीक
गोपालगंज में 24 घंटे में 315 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 156 लोग हुए ठीक

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना संक्रमण की रफ्तार सभी पुराना रिकार्ड तोड़ने लगी है। इस बीच हर दिन ढाई सौ से अधिक लोगों के संक्रमित मिलने के कारण कोविड के एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है। इस अवधि में लोग तेजी से ठीक भी होने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 146 लोगों ने कोविड को मात देने में सफलता हासिल किया। इस अवधि में 315 नए लोग कोरोना से संक्रमित भी हुए हैं। इस बीच कोविड पॉजिटिव मिल रहे लोगों में युवा वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है। संक्रमण की चपेट में बुजुर्ग व बच्चे भी आ रहे हैं, लेकिन इनका आंकड़ा 20 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की अपेक्षा कम है। प्रशासनिक स्तर पर कोविड से संक्रमित मिल रहे अधिकांश लोगों की हालत सामान्य होने के कारण उन्हें होम आइसोलेशन में रखने का निर्देश जारी किया जा रहा है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान समय में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 2153 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिले में कोविड के कुल आंकड़ों की संख्या भी साढ़े दस हजार के करीब पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक माह से जिले में कोविड संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। 21 अप्रैल के बाद यह आंकड़ा कुछ दिनों तक सौ व दो सौ के बीच प्रत्येक दिन बना रहा। लेकिन 26 अप्रैल से यह आंकड़ा बढ़कर 200 के पार तक पहुंच गया है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार पूरे अप्रैल माह में पूरे जिले में करीब 3500 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें से करीब 1500 से अधिक लोग कोरोना को हराकर घर लौटे। मई माह में भी शुरुआती पांच दिनों में 1361 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। प्रत्येक दिन संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ने के कारण प्रशासनिक स्तर पर एहतियात के तौर पर लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन करने का निर्देश लगातार जारी किया जा रहा है। इसके बाद भी संक्रमण की रफ्तार में कमी आती नहीं दिख रही है। प्रशासनिक स्तर पर दूसरे राज्यों से आने वाले प्रमुख मार्गों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी भी कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पूरे जिले की स्थिति की हर दिन विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोविड के अबतक सामने आए कुल 10,457 मामलों में से 8269 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड से जिले में कुल 35 लोगों की मौत हुई है।

इनसेट

पिछले दस दिनों में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा

26 अप्रैल 329

27 अप्रैल 240

28 अप्रैल 279

29 अप्रैल 221

30 अप्रैल 281

1 मई 238

2 मई 300

3 मई 286

4 मई 280

5 मई 315

इनसेट

कोरोना मीटर

गोपालगंज

ताजा नए मामले 315

एक दिन पहले के मामले 280

वर्तमान में संक्रमित 2153

कुल मामले 10457

बचाए गए 8269

मौतें 35

chat bot
आपका साथी