बरौली हाई स्कूल परिसर में खुलेगा 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर : मंत्री

बैकुंठपुर पीएचसी सदर अस्पताल व टीकाकरण केंद्र का मंत्री ने किया निरीक्षण मरीजों की किसी प्रकार की नहीं होगी कोई समस्या।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:41 PM (IST)
बरौली हाई स्कूल परिसर में खुलेगा 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर : मंत्री
बरौली हाई स्कूल परिसर में खुलेगा 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर : मंत्री

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : बरौली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए बरौली हाई स्कूल में 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर खोला जाएगा। इस दौरान बरौली में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा। रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान सूबे के खनन व भूतत्व मंत्री जनक राम इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बरौली विधायक रामप्रेवश राय ने बरौली के कोरोना मरीजों को थावे व हथुआ आइसोलेशन सेंटर जाने को देखते हुए बरौली में ही आइसोलेशन सेंटर खोलने की मांग की थी। ऐसे में बरौली में 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है। सरकार के द्वारा जो संसाधन जिले को उपलब्ध कराया गया है, उस संसाधन का सही उपयोग जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। खनन व भूतत्व मंत्री ने कहा कि जिले में आगमन के बाद सबसे पहले बैकुंठपुर पीएचसी का निरीक्षण किया। वहां सभी व्यवस्था ठीक थी। कुछ कमी थी उसे दुरूस्त करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. योंगेद्र महतो को कहा गया है। मंत्री ने रविवार को शहर के डीएवी में हो रहे वैक्सीन कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीका ले रहे युवाओं से बात की। इस दौरान खनन व भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि कोरोना के इस महामारी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसकी पूरी चिता सरकार कर रही है। मंत्री ने कहा कि कोरोना के महामारी के बीच ऑक्सीजन की कोई कमी जिले में नहीं है, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी जिले में है। जिसे पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, भाजपा नेता राजू चौबे, राजेश सहनी, राजू चौबे, सानू सिंह सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी