23 लोगों ने कोरोना को हराया, 20 नए मरीज मिले

गोपालगंज कोरोना संक्रमण में उतार व चढ़ाव के बीच जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 23 लो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:41 PM (IST)
23 लोगों ने कोरोना को हराया, 20 नए मरीज मिले
23 लोगों ने कोरोना को हराया, 20 नए मरीज मिले

गोपालगंज : कोरोना संक्रमण में उतार व चढ़ाव के बीच जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 23 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। इस बीच एक बच्चे सहित 20 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले। संक्रमित लोगों की हालत सामान्य रहने के कारण उन्हें होम आइसोलेशन में रखने का निर्देश जारी किया गया है। जिले में नए संक्रमित लोगों के मिलने के बाद कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,338 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगे। प्रारंभ में हर दिन औसतन सौ लोगों के संक्रमित मिलने का आंकड़ा तेजी से बढ़ा और मई माह के प्रथम सप्ताह में यह बढ़कर दो सौ के आंकड़े को पार कर लिया। मई माह के तीसरे सप्ताह में यह आंकड़ा प्रत्येक दिन औसतन तीन सौ के आसपास पहुंच गया। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में हुई कोविड जांच में 20 नए लोग पॉजिटिव मिले। इस बीच 23 लोगों ने कोरोना को मात दी। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले लोगों सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन करने को लेकर लगातार कड़ाई बरतने का कार्य जारी है। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोविड के अबतक सामने आए कुल 16,338 मामलों में से 16,008 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड से जिले में कुल 93 लोगों की मौत हुई है। इस बीच जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में 237 है।

जून माह में मिले 510 लोग कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मई माह के दौरान जिले में 6763 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इस अवधि में 7878 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार जून माह के प्रारंभिक 13 दिनों में 510 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जून माह में 761 लोग ठीक हुए हैं।

पिछले 15 दिनों में संक्रमित मिले लोगों का आंकड़ा

दिनांक कुल संक्रमित ठीक हुए लोग

30 मई 075 135

31 मई 064 062

01 जून 062 062

02 जून 040 148

03 जून 039 061

04 जून 054 112

05 जून 019 060

06 जून 034 075

07 जून 039 042

08 जून 073 029

09 जून 040 099

10 जून 020 000

11 जून 028 050

12 जून 042 042

13 जून 020 023

कोरोना मीटर

गोपालगंज

ताजा नए मामले 20

एक दिन पहले के मामले 42

वर्तमान में संक्रमित 237

कुल मामले 16338

बचाए गए 16008

मौतें 93

chat bot
आपका साथी