हथुआ एसडीपीओ सहित 20 पुलिस कर्मी को डीआइजी ने किया पुरस्कृत

कटेया थाना क्षेत्र के पानन महुअवां गांव निवासी 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सारण डीआइजी मनु महाराज ने सम्मानित किया है। सारण डीआइजी ने कुख्यात को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार सहित 20 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:43 PM (IST)
हथुआ एसडीपीओ सहित 20 पुलिस कर्मी को डीआइजी  ने किया पुरस्कृत
हथुआ एसडीपीओ सहित 20 पुलिस कर्मी को डीआइजी ने किया पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के पानन महुअवां गांव निवासी 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सारण डीआइजी मनु महाराज ने सम्मानित किया है। सारण डीआइजी ने कुख्यात को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार सहित 20 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान कुख्यात पर रखे गए 50 हजार इनाम की राशि भी इस पुलिस टीम को शीघ्र दिलाने का आश्वासन भी दिया गया।

एक सप्ताह पूर्व कटेया थाना क्षेत्र में उत्तर- प्रदेश के सीमावर्ती गांव से कुख्यात मुन्ना मिश्रा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। इस कुख्यात पर सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी बीच शुक्रवार की शाम शहर में स्थित सर्किट हाउस में सारण डीआइजी मनु महाराज के स्थानांतरण के बाद जिला प्रशासन ने इनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया था। इस समारोह में सारण डीआइजी मनु महाराज ने कुख्यात मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार तथा 20 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। जिन्हें पुरस्कृत किया गया है, उनमें हथुआ एसडीपीओ के अलावे मीरगंज इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार, एसटीएफ में तैनात इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार, कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा, मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष आश्वनी तिवारी, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, टेक्निकल सेल पदाधिकारी प्रेमप्रकाश राय, सिपाही ब्रजेश कुमार, उमेश कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार मंडल, गुड्डू कुमार, राम कुमार, चालक संतोष कुमार शामिल हैं। निर्माणाधीन गोदाम पर खड़ी पिकअप से 30 कार्टन शराब बरामद संवाद सूत्र,बैकुंठपुर (गोपालगंज) : थाना क्षेत्र के बनौरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर निर्माणाधीन गैस गोदाम पर खड़ी की गई एक पिकअप से 30 कार्टन शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि प्रभारी थानाध्यक्ष अरविद कुमार सिंह को सूचना मिली कि बनौरा गांव स्थित निर्माणाधीन गैस गोदाम पर एक पिकअप खड़ी की गई है, जिस पर शराब लदी है। इस सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ बनौरा गांव में छापेमारी कर गोदाम पर खड़ी एक पिकअप पर लदी 30 कार्टन शराब बरामद कर ली। इस दौरान तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपित जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी अकबर अली, यूपी के कुशीनगर जिला के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के कारखाना महुआ गांव निवासी नूर अख्तर तथा रुद्रवलिया गांव निवासी रहीम अंसारी बताए जाते हैं। तीनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी