गोपालगंज में पहले दिन 164 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

गोपालगंज। चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिले के पंचदेवरी तथा कटेया प्रखंड में नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो गया। पहले दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए काउंटरों पर पंचदेवरी प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 67 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:53 PM (IST)
गोपालगंज में पहले दिन 164 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
गोपालगंज में पहले दिन 164 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

गोपालगंज। चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिले के पंचदेवरी तथा कटेया प्रखंड में नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो गया। पहले दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए काउंटरों पर पंचदेवरी प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 67 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कटेया प्रखंड में नामांकन के पहले दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए काउंटरों पर विभिन्न पंचायतों में अलग अलग पदों के लिए 97 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। नामांकन को लेकर दोनों प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात रहे।

शनिवार को पंचदेवरी तथा कटेया प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह दिखा। दोनों प्रखंडों में विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुबह 11 बजे से ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचने लगे। पूरे दिन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिला करेन के लिए प्रखंड कार्यालय आने का सिलसिला जारी रहा। जिससे कटेया तथा पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय परिसर में पूरे दिन गहमा-गहमी रही। पंचदेवरी प्रखंड के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सरपंच पद के लिए सात, बीडीसी सदस्य पद के लिए तीन, वार्ड सदस्य पद के लिए 42 तथा पंच पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बीडीओ ने बताया कि रविवार तथा मंगलवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य नहीं किया जाएगा। वहीं कटेया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे ने बताया कि नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 19, सरपंच पद के लिए तीन, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दस, ग्राम पंचायत के सदस्य पद के लिए 50, ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी