गोपालगंज में 112 लोगों ने दी कोरोना को मात, 54 नए मिले पॉजिटिव

तेजी से घट रहा संक्रमण 362 पर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 16023 लोग अब तक मिल चुके हैं कोविड पॉजिटिव।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:06 PM (IST)
गोपालगंज में 112 लोगों ने दी कोरोना को मात, 54 नए मिले पॉजिटिव
गोपालगंज में 112 लोगों ने दी कोरोना को मात, 54 नए मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट का सिलसिला जिले में जारी है। पिछले एक सप्ताह से जिले में नए पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा सौ के नीचे बना रहा है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 54 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इस बीच 112 लोगों ने ही कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। नए संक्रमित मिले लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों में दो गंभीर रूप से बीमार लोग भी शामिल रहे। जिन्हें कोविड अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह के बाद लगातार बढ़े कोरोना के आंकड़ों में मई माह के दूसरे सप्ताह के बाद तेजी से कमी आयी है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा औसतन दो सौ के आसपास था। जो मई माह के पहले सप्ताह में दो व तीन सौ के आंकड़े के आसपास बना रहा। मई माह के तीसरे सप्ताह से जिले में कोविड के केस में कमी आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जो जून माह के प्रारंभ में पिछले 55 दिनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान करीब जिले में हुई कोविड जांच में 54 नए लोग पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार पॉजिटिव मिले लोगों सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन करने को लेकर लगातार कड़ाई बरतने का कार्य जारी है। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोविड के अबतक सामने आए कुल 16,023 मामलों में से 15,617 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड से जिले में कुल 44 लोगों की मौत हुई है। इस बीच जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में 362 पर है।

इनसेट

पिछले 15 दिनों में संक्रमित मिले लोगों का आंकड़ा

दिनांक कुल संक्रमित ठीक हुए लोग

20 मई 194 278

21 मई 139 267

22 मई 229 271

23 मई 145 146

24 मई 120 153

25 मई 075 196

26 मई 148 310

27 मई 052 169

28 मई 151 268

29 मई 098 133

30 मई 075 135

31 मई 064 062

01 जून 062 062

02 जून 040 148

03 जून 039 061

04 जून 054 112

इनसेट

कोरोना मीटर

गोपालगंज

ताजा नए मामले 54

एक दिन पहले के मामले 39

वर्तमान में संक्रमित 362

कुल मामले 16023

बचाए गए 15617

मौतें 44

chat bot
आपका साथी