Gaya News: युवाओं ने दिखाई रुचि तो टीकाकरण ने एक दिन में पार किया 21 हजार का आंकड़ा

गया जिले में बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 21 हजार 791 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाए। इनमें सबसे अधिक योगदान 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं का रहा। 18 साल से अधिक उम्र के 1 लाख 29 हजार 473 लोगों ने टीका लगवाया।

By Edited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:50 AM (IST)
Gaya News: युवाओं ने दिखाई रुचि तो टीकाकरण ने एक दिन में पार किया 21 हजार का आंकड़ा
सबसे ज्‍यादा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों ने टीका लगवाए, सांकेति‍क तस्‍वीर ।

गया, जागरण संवाददाता। जिले में बुधवार को एक दिन में अब तक का रिकॉर्ड 21 हजार 791 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाए। इनमें सबसे अधिक योगदान 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं का रहा। 13 हजार 816 युवाओं ने आगे आकर पहला डोज लिया। वहीं 3660 युवाओं ने टीका का दूसरा डोज लिया। वहीं 45 साल से अधिक उम्र वालों का आंकड़ा अब भी पीछे चल रहा है। इस समूह के 2840 लोगों ने एक दिन में टीका लगवाया। जबकि 646 लोगों ने दूसरा डोज का टीका लिया।

5.23 लाख लोगों ने अब तक लगवाए टीके -जिले में अब तक पांच लाख 23 हजार 218 लोगों ने टीके लगवाए हैं। इनमें से 4 लाख 18 हजार 573 लोगों ने पहला डोज लिया है। जबकि 1 लाख 12 हजार 645 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। 18 साल से अधिक उम्र के 1 लाख 29 हजार 473 लोगों ने टीका लगवाया। 45 साल से अधिक उम्र वालों में 1 लाख 71 हजार 185 लोगों ने टीका लिया है। वहीं 60 साल से अधिक उम्र के 1 लाख 45 हजार 934 लोगों ने टीका लगवाया है।

 मेडिकल अफसरों ने जागरूकता फैलाई

एसीएमओ डॉ. विद्याभूषण व डब्ल्यूएचओ के चिकित्सकों ने बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 41 चांदचौरा अन्नपूर्णा मार्केट के दुकानदारों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही स्थानीय वार्ड के लोगों को भी टीका लगवाने के फायदे बताते हुए टीका लेने की अपील की। इन अधिकारियों ने कहा कि लोग किसी के भी बातों में नहीं आएं। वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए दिया जा रहा है। यह इंसानी शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इससे हमारा शरीर संक्रमण से मजबूती से लड़ता है। कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाना ही अभी मजबूत हथियार है। इधर, गया शहर के विभिन्न वार्ड में टीकाकरण एक्सप्रेस हर दिन घूम रहा है। बुधवार को गया शहर में 932 लोगों ने टीकाकरण एक्सप्रेस से टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी