दूषित पानी पीने से मिलेगी मुक्ति, पाले में लगेगा दो चापाकल

गया। वजीरगंज प्रखंड की महूएत पंचायत अंतर्गत पाले महादलित टोले में दो दिनों से डायरिया फैला है। इसकी चपेट में आकर दो बच्चे की मौत हो चुकी है और कई लोग पीड़ित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 11:48 PM (IST)
दूषित पानी पीने से मिलेगी मुक्ति, पाले में लगेगा दो चापाकल
दूषित पानी पीने से मिलेगी मुक्ति, पाले में लगेगा दो चापाकल

गया। वजीरगंज प्रखंड की महूएत पंचायत अंतर्गत पाले महादलित टोले में दो दिनों से डायरिया फैला है। इसकी चपेट में आकर दो बच्चे की मौत हो चुकी है और कई लोग पीड़ित हैं। पीड़ितों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। डायरिया पीड़ितों पर विधायक लगातार ध्यान रख रहे हैं। सोमवार को दूसरे दिन भी विधायक ने गांव का दौरा किया तथा सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें समुचित चिकित्सा कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने अपनी उपस्थिति में गांव की गलियों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया एवं खुद घर-घर घूमकर ओआरएस के पाउच का वितरण किया। विधायक ने गांव में पेयजल सुविधा का मुआयना किया तथा उस कुएं का भी निरीक्षण किया जिसके दूषित पानी पीने से लोग पीड़ित हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में तत्काल कम से कम दो नए चापाकल लगाया जाएगा। जिससे कि ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी मिल सके। कुएं का पानी पूर्णता दूषित है, जो दुर्गंध दे रहा है। चापाकल लगवाने के लिए उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिया कि वे दो दिनों के अंदर काम पूरा करें, साथ ही जब तक नए चापाकल लगाकर चालू नहीं हो जाता है, तब तक दूसरी जगह का शुद्ध पानी टैंकर से आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी उन्होंने कहा कि इनके चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही और चूक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि डायरिया का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को भी कई नए मरीज सामने आए। जिसमें अधिक बच्चे हैं। वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डा. विद्याभूषण बताते हैं कि ग्रामीणों के साथ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का दल लगातार संपर्क बनाए हुए हैं तथा संक्रमण पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है।

chat bot
आपका साथी