रामनवमी में कोरोना मुक्ति को लेकर होगी पूजा

कोरोना वायरस का अटैक न सिर्फ धर्म पर हो रहा बल्कि कर्म भी प्रभावित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:26 PM (IST)
रामनवमी में कोरोना मुक्ति को लेकर होगी पूजा
रामनवमी में कोरोना मुक्ति को लेकर होगी पूजा

दाउदनगर (औरंगाबाद) : कोरोना वायरस का अटैक न सिर्फ धर्म पर हो रहा, बल्कि कर्म भी प्रभावित हो रहा है। अब लोगों की चिता एक बार फिर से बढ़ने लगी है। खुद को अब व्यक्ति असहाय महसूस करने लगा है। एक बार फिर धर्म की ओर आस्था बढ़ने लगी है।

दाउदनगर बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए रामनवमी के दिन श्री हनुमान मंदिर नहीं आएं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक आम श्रद्धालु हेतु मंदिर बंद है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भक्तों से मंदिर नहीं आने की अपील की गई है। घर पर ही पूजा पाठ करने को कहा गया है। पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता ने बताया कि रामनवमी के दिन श्री हनुमान मंदिर में भक्तों की सुख-शांति और कोरोना संकट से मुक्ति के लिए विशेष पूजा होगी। रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्य ध्वज बदले जाएंगे। भगवान श्री हनुमान जी के भी वस्त्र बदले जाएंगे। श्री हनुमान मंदिर कमिटी के दो चार व्यक्ति द्वारा ही शारीरिक दूरी के साथ कार्य किए जाएंगे। हर वर्ष रामनवमी के दिन श्री हनुमान मंदिर में दस हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते थे। इस बार दो-चार की संख्या तक ही आयोजन सिमट जाएगा। ------------------

- 15 मई तक आम लोगों के लिए बंद है मंदिर, इसलिए न आने की अपील

- भक्तों की सुख-शांति व महामारी से मुक्ति के लिए पंडित करेंगे पूजा-अर्चना

- मंदिर का मुख्य ध्वज भी बदला जाएगा, कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे

chat bot
आपका साथी