Gaya: महिला ने लगाया डायन कहकर सिर फोड़ने का आरोप, ग्रामीण बोले-दोनों पक्षों में पुराना विवाद

गया जिले के धनगांई थाना क्षेत्र की महिला सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि थानाध्‍यक्ष ने डायन प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करने से इन्‍कार कर दिया। इधर थानाध्‍यक्ष ने आरोपों को निराधार बताया है। कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:15 AM (IST)
Gaya: महिला ने लगाया डायन कहकर सिर फोड़ने का आरोप, ग्रामीण बोले-दोनों पक्षों में पुराना विवाद
महिला ने कराई डायन प्रताड़ना की प्राथमिकी। प्रतीकात्‍मक फोटो
बाराचटटी (गया), संवाद सूत्र। गया जिले के धनगांई थानाक्षेत्र के शिवगंज गांव में गुुरुवार की देर रात एक महिला को डायन कहकर मारपीट की गई। सुनीता देवी ने सुरेश महतो, बिकु कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, सोनी देवी, बंटी देवी, सोहरी देवी पर डायन कहकर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना में सुरेश महतो का भी पांव टूट गया। सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि थानाध्‍यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने से इन्‍कार दिया। वहीं थानाध्‍यक्ष का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्ष में लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है।
छत पर चढ़कर मारपीट का आरोप 
डीएसपी को दिए गए आवेदन में सुनीता ने बताया कि गुरुवार को देर रात अपने बच्चों के साथ घर की छत पर सो रही थी।  छत की दीवार के सहारे आकर लोहा के रॉड से मेरे सिर पर आरोपितों ने मार दिया। इसके बाद डायन कहकर बुरी तरह मारा पीटा। इसकी शिकायत करने शुक्रवार को धनगांई थाने गई। थानाध्‍यक्ष ने बाहर से गवाह लाने के बाद केस दर्ज करने की बात कहकर लौटा दिया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि सुनीता और सुरेश प्रसाद के बीच आपसी झगड़ा है। हमलोगों ने कई दफा पंचायत कर समझाने का प्रयास किया परंतु कोई सुनने को तैयार नही है।
वहीं शेरघाटी डीएसपी परमेंद्र भारती ने बताया कि सुनीता देवी ने आवेदन देकर शिकायत की है। थानाध्‍यक्ष को जांच का निर्देश दिया गया है। इधर धनगांई थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट से संबंधित आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस पदाधिकारी ने दो- दो बार घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की। जांच के बाद दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाई की गई है। सुनीता देवी ने जो आरोप लगाया गया वह बेबुनियाद और गलत है।
chat bot
आपका साथी