आम लोगों के सहयोग से कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता : डिप्टी मेयर

गया आम लोगों को कोरोना के दूसरी संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास तहत नगर निगम के जनप्रतिनिधि व निगम कर्मी क्षेत्र के प्रत्येक घरों दुकानों अस्पतालो बैंकों सरकारी दफ्तर को अभियान चलाकर सैनिटाइज किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 12:03 AM (IST)
आम लोगों के सहयोग से कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता : डिप्टी मेयर
आम लोगों के सहयोग से कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता : डिप्टी मेयर

गया : आम लोगों को कोरोना के दूसरी संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास तहत नगर निगम के जनप्रतिनिधि व निगम कर्मी क्षेत्र के प्रत्येक घरों, दुकानों, अस्पतालो, बैंकों, सरकारी दफ्तर को अभियान चलाकर सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही लोगों के बीच मास्क वितरण कर संक्रमण से बचाने में जुटे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मेयर वीरेंद्र कुमार एवं डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36 एवं 37 में सैनिटाइज एवं फॉगिग कराया। जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद ने खुद गेवाल बिगहा, पुलिस लाइन, शाहमीर तक्या, दुर्गा स्थान, नूतन नगर, जय प्रकाश नगर सहित कई मोहल्ले में स्थित घरों एवं दुकानों को सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में फॉगिग किया गया। इस दौरान डिप्टी मेयर ने कहा कि आपके जीवन को सुरक्षित करने के लिए हम सड़कों पर काम कर रहे हैं। जरूरी रहने पर ही घर से बाहर निकले। साथ ही कोरोना संक्रमण को खत्म करने में नगर सरकार को सहयोग प्रदान करें। अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना योद्धा रुप में काम कर रहे निगम के कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही मेयर एवं डिप्टी मेयर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के बीच मास्क वितरण किया। लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने के लिए लोगों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है। अभियान में पार्षद ओमप्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मंजर हुसैन, मो. नवाब, उप नगर आयुक्त अजय कुमार, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, जय प्रकाशसिंह, मुख्य सफाई प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, सफाई प्रभारी चंद्रमोहन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी