शेरघाटी को जिला बनाने के लिए सरकार में रखेंगे बात : मंत्री

गया। शेरघाटी शहर के हटिया मोहल्ला में शनिवार की शाम लघु सिचाई एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन का हम कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह में सुमन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग पर शेरघाटी में औपचारिक भ्रमण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 11:23 PM (IST)
शेरघाटी को जिला बनाने के लिए सरकार में रखेंगे बात : मंत्री
शेरघाटी को जिला बनाने के लिए सरकार में रखेंगे बात : मंत्री

गया। शेरघाटी शहर के हटिया मोहल्ला में शनिवार की शाम लघु सिचाई एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन का हम कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह में सुमन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग पर शेरघाटी में औपचारिक भ्रमण किया गया है। उन्होंने बताया कि शेरघाटी हमारे पिता की कर्मभूमि रही है। उन्होंने पूरे अनुमंडल क्षेत्र के विकास के लिए कई रोड मैप बनाया है। इसमें से कुछ लंबित भी रहा है। लंबित कार्यों को पूरा करने का मेरा भरपूर प्रयास होगा। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शेरघाटी को जिला बनाने की मांग चिर प्रतिक्षित रही है। सरकार से हमारी बातचीत इस मामले में होती रही है। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शेरघाटी को जिला एवं इमामगंज को अनुमंडल बनाने के लिए अपनी मांग पर कायम है। सरकार ने इस मामले में आश्वासन दिया है कि बिहार में जिला बनने का काम जैसे ही शुरू होगा शेरघाटी को जिला का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेरघाटी एक बड़ा अनुमंडल है जहां डिग्री तक की पढ़ाई के लिए एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी सरकार की एकमात्र की अंगीभूत इकाई के रूप में काम कर रही है। शेरघाटी में पीजी की पढ़ाई के लिए सही समय पर प्रयास किया जाएगा। यह मेरी प्राथमिकता सूची में है। सिचाई के क्षेत्र में शेरघाटी अनुमंडल ही नहीं पूरे गया जिला में डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इमामगंज के नगमा पंचायत अंतर्गत हदहदवाला पर बांध बनाकर सिचाई योग्य बनाना संज्ञान में आने के बाद प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसी प्रकार शेरघाटी बांकेबाजार के बीच अम्माखार नाला को बांध बनाकर हजारों एकड़ भूमि सिचित करने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में डीपीआर तैयार कर सर्वेक्षण के साथ निविदा की प्रक्रिया में लाया जाएगा। इसी प्रकार पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सिचाई योजना के तहत योजनाओं का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर कार्य शुरू किया जाएगा जिससे किसानों के चेहरे पर खुशहाली आएगी। इसके पूर्व शेरघाटी के हम के नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश उर्फ लाला सिंह, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रेम प्रकाश उर्फ चिटू सिंह, रविद्र यादव, विक्की गुप्ता, पप्पू अग्रवाल, गुगुन सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष टुटू खां, आप्त सचिव राजेश कुमार, अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी