औरंगाबाद में घर में घुसकर विधवा महिला के साथ मारपीट

जालसाजी कर जमीन रजिस्ट्री कराने का विरोध करने पर तेंदुआ गांव के विधवा महिला 66 वर्षीय आमना खातून के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आमना खातून ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:22 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:22 AM (IST)
औरंगाबाद में घर में घुसकर विधवा महिला के साथ मारपीट
मामला जालसाजी कर जमीन रजिस्ट्री कराना, सांकेतिक तस्‍वीर।

रफीगंज (औरंगाबाद), संवाद सूत्र। जालसाजी कर जमीन रजिस्ट्री कराने का विरोध करने पर तेंदुआ गांव के विधवा महिला 66 वर्षीय आमना खातून के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आमना खातून ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में तेंदुआ गांव के मोहम्मद कौसर, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मुर्तुजा, रतन खास गांव के मोहम्मद अब्दुल्ला, मिथिलेश कुमार शर्मा, मई गांव के महेंद्र यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि उक्त आरोपित एक राय होकर साजिश रच कर मेरे पति स्व. सलीम अख्तर मौजा केराप टोला फिदा बिगहा वाला मकान जिसकी कीमत लगभग पचास लाख है। किसी दूसरे व्यक्ति का अंगूठा निशान बनवा कर रजिस्ट्री केवाला करा लिया। इसी तरह गांव तेंदुआ वाला जमीन एवं मकान 4 लाख 55 हजार रुपये में काश्त जमीन दिखाकर रजिस्ट्री जाली केवाला कराया गया। जबकि इस जमीन में दो मंजिला मकान भी है। जिसकी कीमत लगभग 70 लाख से कम नहीं है। पति स्व. सलीम अख्तर की मृत्यु बीते 11 मई 21 को हो चुका है। जबकि केवाला संख्या 7526 का इंडोसमेन्ट पेपर 19 जून 21 को तैयार हुआ और उस इंडोसमेंट पर मेरे पति के अंगूठे के निशान 29 अप्रैल 2021 का दर्शाया गया है। मेरे तथा मेरे पति के वैवाहिक जीवन में कोई संतान नहीं है। मेरे पति पढ़े लिखे थे। हस्ताक्षर करना जानते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में मेरे नाम से बिल डीड बनाया है। जिस पर उनका हस्ताक्षर है। उन्हें किसी तरह की पैसे की उधार या कर्ज लेने की कभी जरूरत नहीं पड़ी थी। गांव घर में जब मैंने अफवाह सुना कि उस लोगों ने साजिश कर मेरे पति का घर एवं जमीन लिखवा लिया है। तो मैं पता लगाया और दिनांक 31.08. 2021 को कागज केवाला का नकल निकलवाया एवं और जब मोहम्मद कौशल से मिलकर पूछने का प्रयास किया तो वह घर से फरार था।

शनिवार की सुबह मोहम्मद कौसर मेरे घर में आ गया और हमें खींच कर बाहर निकालने लगा तथा लात मुक्का से काफी मारपीट किया। जो अंदरूनी काफी चोट लगी है एवं काफी गाली गलौज दिया एवं जान से मारने की धमकी दिया। इतने में गांव के लोग जुट गए तो वहीं से भाग गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

chat bot
आपका साथी