Vaccination: क्‍यों ऐसा कर रहे अधौरा के लोग; कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्‍यान

Vaccination in Bihar कैमूर जिले में बीते बुधवार को सभी प्रखंडों के 166 केंद्रों पर विशेष शिविर लगा कर वैक्सीनेशन किया गया। विशेष शिविर में अधिक से अधिक लोग आकर टीका लें इसके लिए प्रचार प्रसार भी कराया गया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:36 PM (IST)
Vaccination: क्‍यों ऐसा कर रहे अधौरा के लोग; कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्‍यान
अधौरा में वैक्‍सीनेशन की रफ्तार को नहीं मिल रही गति। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, भभुआ। कैमूर जिले में बीते बुधवार को सभी प्रखंडों के 166 केंद्रों पर विशेष शिविर लगा कर वैक्सीनेशन किया गया। विशेष शिविर में अधिक से अधिक लोग आकर टीका लें इसके लिए प्रचार प्रसार भी कराया गया। जिसका परिणाम रहा कि जिले के अधौरा प्रखंड को छोड़ शेष सभी प्रखंडों में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ।

भभुआ व मोहनियां तथा कुदरा प्रखंड में 1500 लोगों का व भगवानपुर, रामपुर, चैनपुर, चांद, अधौरा, दुर्गावती, रामगढ व नुआंव प्रखंडों में पांच-पांच सौ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य था। अधौरा प्रखंड में विशेष शिविर से भी वैक्सीनेशन को गति नहीं मिल सकी। यहां मात्र 20 लोगों ने टीका लिया। यह स्थिति सिर्फ विशेष शिविर के दिन की ही नहीं बल्कि यहां बीते एक सप्ताह से अधिक समय से यही स्थिति है। यहां टीका लेने से लोग अब भी दूर भाग रहे हैं। यहां जागरूकता का भी कोई असर नहीं हो रहा। गांवों में टीकाकरण के लिए जाने वाली मेडिकल टीम बार-बार बैरंग वापस लौट रही है।

बता दें कि बुधवार को 18 से 44 वर्ष उम्र के 10144 लोगों को पहला डोज दिया गया। जबकि 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 1885 लोगों को पहला डोज व 179 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 696 लोगों को पहला डोज व 150 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। इस तरह विशेष शिविर में 12725 लोगों को पहला डोज व 329 लोगों को दूसरा डोज दिया यानी कुल 13054 लोगों को टीका दिया गया। विशेष शिविर में कुल 307 वायल का उपयोग किया गया है।

विशेष शिविर में प्रखंडवार टीकाकरण की स्थिति

प्रखंड - टीका लेने वालों की संख्या अधौरा - 20   भभुआ - 3040   भगवानपुर - 870   चैनपुर - 950   चांद - 989   दुर्गावती - 895   कुदरा - 1690   मोहनियां - 1682   नुआंव - 868   रामगढ़ - 990   रामपुर - 1060

chat bot
आपका साथी