जांच ने जब पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण दर नीचे आई, सतर्कता अब भी जरूरी

गया। जिले में बीते दिनों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट काफी सकून देने वाली है। बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर रोज परवान चढ़ रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:42 PM (IST)
जांच ने जब पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण दर नीचे आई, सतर्कता अब भी जरूरी
जांच ने जब पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण दर नीचे आई, सतर्कता अब भी जरूरी

गया। जिले में बीते दिनों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट काफी सकून देने वाली है। बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर रोज परवान चढ़ रहा था। लेकिन बीते तीन दिनों में हुए कुल जांच के मुकाबले मिले संक्रमितों का आंकड़ा थोड़ी तसल्ली दे रहा है। तीन दिनों में आंकड़ा अब नीचे की ओर आ रहा है। 16 अप्रैल को जिले में 911 संक्रमित मिले थे। तो 17 अप्रैल को आंकड़ा घटकर 709 हुआ। वहीं 18 अप्रैल, शनिवार को मिले कुल संक्रमितों की संख्या और कम होकर 600 हो गई। इन तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या और संक्रमण दर दिन-रात काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी राहत देने वाले हैं। बीते शुक्रवार को संक्रमण दर जहां 14.76 फीसद था। वह शनिवार को और कम होकर 10.98 हो गया। बेतहाशा बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच मौजूदा आंकड़ा भले ही थोड़ी सी राहत देता दिख रहा हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। यह बात हरेक व्यक्ति को अच्छी तरह से जेहन में रखना चाहिए। जब तक पूरी तरह से कोरोना का दंश समाप्त नहीं हो जाता तब तक हर व्यक्ति को मास्क पहनकर रहना होगा। शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। कंटेनमेंट जोन जहां संक्रमित अपने घर के आइसोलेशन में हैं उन्हें कोविड-19 के गाइडलाइन को उसी अनुरूप पालन करना होगा। तभी कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।

-----------

186 लोग और स्वस्थ्य हुए, पांच दिनों में 623 लोगों ने कोरोना को दी मात

-रविवार को जिले भर में 186 लोग स्वस्थ्य हो गए। इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई। पिछले पांच दिनों में जिले भर में 623 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा लगातार आम जनों से खासकर कोरोना संक्रमितों से हर एहतिआत बरतने की सलाह दे रहा है। यदि जनमानस का पूरा सहयोग मिला तो बहुत जल्द ही गया जिला से कोरोना का खतरा टल सकता है।

----

जेपीएन की ओपीडी में 238 लोगों ने लगवाया टीका

-रविवार को जेपीएन अस्पताल में ओपीडी बंद रहता है। यहां जिस कमरे में अब तक टीका लगाया जा रहा है वहां कुछ काम होने के कारण रविवार को ओपीडी में ही तत्काल टीकाकरण काउंटर खोलकर काम किया गया। दो काउंटर पर बारी-बारी से टीका लगाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक जेपीएन में 238 लोगों ने टीका लिया। इनमें से पहला डोज व दूसरा डोज दोनों तरह का टीका लगवाने वाले लोग पहुंचे थे। सोमवार को टीकाकरण केंद्र कहां पर संचालित होता है यह देखने वाली बात होगी। उम्मीद है कि काम खत्म होने पर पुराने भवन में ही पूर्व की तरह टीकाकरण हो। इधर, जिले भर में रविवार को 2614 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया।

----------

क्या कहते हैं अधिकारी:

कांटैक्ट ट्रेसिग के जरिए कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है। संक्रमित मिले व्यक्तियों को आइसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आम जनों से भी घरों में ही रहने की लगातार अपील की जा रही है। पहले की तुलना में लोग भी थोड़े जागरूक हुए हैं। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। आम जनों से अनुरोध है कि वे मास्क पहनें। शारीरिक दूरी का पालन करें। बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से बाहर नहीं निकलें। कोरोना को मात देने में शत-प्रतिशत आम जन की सहभागिता बहुत जरूरी है।

डॉ. कमल किशेार राय, सिविल सर्जन, गया।

-------------

ग्राफिक्स:

बीते तीन दिनों में संक्रमितों की घटती संख्या व संक्रमण दर तारीख-मिले कुल संक्रमित- संक्रमण दर

16 अप्रैल- 911-13.51

17 अप्रैल-709-14.76

18 अप्रैल-600-10.98

------------ ग्राफिक्स:

गया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर एक नजर तारीख- मरीज की संख्या 1 अप्रैल- 17

2 अप्रैल- 24

3 अप्रैल-27

4 अप्रैल- 40

5 अप्रैल- 54

6 अप्रैल- 117

7 अप्रैल- 205

8 अप्रैल- 160

9 अप्रैल- 238

10 अप्रैल- 358

11 अप्रैल- 268

12 अप्रैल-273

13 अप्रैल- 362

14 अप्रैल- 528

15 अप्रैल- 548

16 अप्रैल- 911

17 अप्रैल- 709

18 अप्रैल- 600

chat bot
आपका साथी