यह कैसी सख्‍ती: जिप्‍सी सवार सैप जवान ने बाइक से जा रहे टोल कर्मी को खींचा, गिरकर दोनों की मौत

रोहतास के सासाराम थाना क्षेत्र में जांच के दौरान बुलेट नहीं रोकने पर आक्रोशित पुलिसकर्मी उसका जिप्‍सी से पीछा करने लगे। रास्‍ते में बाइक सवार की कॉलर पकड़ ली। इस घटना में बाइक सवार समेत कॉलर पकड़ने वाले सैप जवान गिर पड़े। दोनों की मौत हो गई।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:02 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 04:57 PM (IST)
यह कैसी सख्‍ती: जिप्‍सी सवार सैप जवान ने बाइक से जा रहे टोल कर्मी को खींचा, गिरकर दोनों की मौत
सड़क हादसे में सैप जवान व टोल कर्मी की मौत। प्रतीकात्‍मक फोटो

जागरण टीम, सासाराम । स्थानीय थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की जानलेवा लापरवाही सामने आई है। जांच के दौरान टोलकर्मी ने बाइक नहीं रोकी तो पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए जिप्सी से पीछा किया। चलती जिप्सी से सैप जवान ने बाइक सवार टोल कर्मी के शर्ट की कॉलर पकड़ ली। इससे बाइक सवार व सैप जवान दोनों सड़क पर गिर गए। दोनों को  इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां बाइक सवार टोलकर्मी सैदाबाद निवासी अभिषेक कुमार (26) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सैप जवान प्रहलाद यादव (55) को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहां जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गई। प्रहलाद यादव छपरा जिला के एकमा थाना के विशुनपुरा गांव के निवासी थे। 

लोगों का आक्रोश देख एक कमरे में छिपे रहे पुलिस अधिकारी

घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर थानाध्यक्ष व अन्य पर कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों का आक्रोश देख थानाध्यक्ष गिरीश कुमार व पुलिस कर्मी एक कमरे में काफी देर तक छिपे रहे। घटना की सूचना पर वरीय अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल भेज स्थिति को नियंत्रित किया। 

बुलेट से जा रहा था टोलकर्मी

अभिषेक के स्‍वजनों ने बताया कि ड्यूटी पर जाने के लिए अभिषेक अपनी बुलेट बाइक से जा रहा था। रास्‍ते में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस के इशारे के बाद भी बाइक नहीं रोकने के कारण पुलिस आक्रोशित हो उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जिप्सी से पीछा कर रहे पुलिस टीम के प्रहलाद यादव ने अभिषेक की कॉलर पकड़ी ली और घोरघट पेट्रोल पंप के समीप बाइक से खींचने लगे। इसके कारण दोनों वहीं गिर पड़े और यह घटना घटी। वरीय पुलिस अधिकारी कुछ बताने से परहेज करते रहे।

chat bot
आपका साथी