Weather: गया में मानसून की सक्रियता के बाद फिर से सूर्य ने बढ़ाई तपिश, आज सुबह से ही चटख धूप

Weather in Gaya तेज हवा और जोरों की बारिश के बाद शहर से लेकर गांव-कस्बा का मौसम पूरी तरह से कूल-कूल हो गया था। लेकिन आज के मौसम पूर्वानुमान में तापमान एक बार फिर से ऊपर की ओर बढ़ेगा।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:29 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:29 PM (IST)
Weather: गया में मानसून की सक्रियता के बाद फिर से सूर्य ने बढ़ाई तपिश, आज सुबह से ही चटख धूप
तेज धूप के कारण लोगों को हो रही परेशानी। जागरण।

जागरण संवाददाता, गया। गया जिले में बीते चार दिनों तक सक्रिय रहे मानसून से जिले भर में अच्छी बारिश हुई। आसमान में रहे काले बादलों ने हर दिन पानी दिया। वहीं आज सोमवार की सुबह से हो सूरज ने दोबारा से अपनी तपिश बढ़ा दी है। बादल नजर नहीं आ रहे हैं। आसमान पूरी तरह से साफ है। सुबह से ही चटख और तेज धूप निकली है। संभव है कि गया में आज पूरे दिन गर्मी रहे। वैसे भी बरसात ही गर्मी अधिक कष्टदायक मानी जाती है।

आज अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम 26 डिग्री से. रहने का अनुमान

बीते तीन-चार दिनों तक मौसम में ठंडी रही। तेज हवा और जोरों की बारिश के बाद शहर से लेकर गांव-कस्बा का मौसम पूरी तरह से कूल-कूल हो गया था। लेकिन, आज के मौसम पूर्वानुमान में तापमान एक बार फिर से ऊपर की ओर बढ़ेगा। पूर्वानुमान के अनुसार आज गया का अधिकतम तापमान 33 डिग्री को पार करेगा। तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

chat bot
आपका साथी