नौवें चरण में भी गया में खूब हुई वोटिग, 75.5 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

गया। जिले में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:09 PM (IST)
नौवें चरण में भी गया में खूब हुई वोटिग, 75.5 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
नौवें चरण में भी गया में खूब हुई वोटिग, 75.5 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

गया। जिले में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिले के 533 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिग हुई। परैया प्रखंड में शाम 4 बजे तक मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं नगर प्रखंड व मानपुर में शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। नगर प्रखंड के 77 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं मानपुर प्रखंड में 73.5 व परैया प्रखंड में 76 प्रतिशत वोटिग हुई। मतदान अवधि में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात रहे। वरीय अधिकारी भी इलाके में गश्त लगाते दिखे। सुबह से ही उत्साहित दिखे वोटर :

तीन प्रखंडों में हुए चुनाव के बीच मतदाता सुबह से ही उत्साहित नजर आए। पुरुषों की तुलना में महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली। तीनों प्रखंडों में महिला मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पिक बूथ बनाया गया था। जहां महिलाएं सुबह से ही वोट देने के लिए पहुंच रही थीं। सुबह से ही जायजा लेते रहे डीएम व एसएसपी :

डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी आदित्य कुमार ने परैया, मानपुर एवं नगर प्रखंड के अनेकों मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। परैया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोशडिहरा, सामुदायिक भवन, अजमतगंज, मध्य विद्यालय, उपरहुल्ली, मध्य विद्यालय, मंझियावां के मतदान केंद्र संख्या 34 एवं 35, उच्चतर मध्य विद्यालय, परैया खुर्द के मतदान केंद्र संख्या 09 एवं 10, पंचायत भवन, परैया खुर्द के मतदान केंद्र संख्या 08, राजकीय परिषद मध्य विद्यालय, परैया सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मानपुर प्रखंड के गंगटी मतदान केंद्र संख्या 25, बालेश्वर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गेरे, मतदान केंद्र संख्या 74 एवं 75 का निरीक्षण किया। नगर प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय डुमरी, प्राथमिक विद्यालय, कंडी के मतदान केंद्र संख्या 128 एवं 129, उर्दू मध्य विद्यालय, बारा के मतदान केंद्र संख्या 74, 75 एवं 76, राजकीय मध्य विद्यालय, रहीम बिगहा का निरीक्षण किया। मतदान कार्य में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसरों को पूरी चौकसी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। वह जगह-जगह मतदान केंद्रों पर रूककर मतदाताओं से भी बातचीत किया। एसएसपी ने कहा कि मतदान में सुरक्षा के पूरा बंदोबस्त किए गए। नौवें चरण में हरेक दो घंटे पर कुछ यूं रहा मतदान प्रतिशत : सुबह नौ बजे

प्रखंड-वोट प्रतिशत

नगर प्रखंड-12

मानपुर-14

परैया-15 सुबह के 11 बजे नगर प्रखंड-32

मानपुर-30

परैया-33 दिन के एक बजे नगर प्रखंड-50

मानपुर-51

परैया-52 दिन के तीन बजे नगर प्रखंड-68

मानपुर-69.86

परैया-66 शाम के पांच बजे

नगर प्रखंड-77

मानपुर-73.5

परैया-76

------------

chat bot
आपका साथी