मतदान केंद्र बदलने से वोटर नाराज, वोट बहिष्कार का एलान

गया। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले खजूरी पांडू पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय दयाडीह के मतदाताओं ने बूथ स्थानांतरित करने के विरोध में वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वोटरों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:42 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:42 AM (IST)
मतदान केंद्र बदलने से वोटर नाराज, वोट बहिष्कार का एलान
मतदान केंद्र बदलने से वोटर नाराज, वोट बहिष्कार का एलान

गया। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले खजूरी पांडू पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय दयाडीह के मतदाताओं ने बूथ स्थानांतरित करने के विरोध में वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वोटरों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

बता दें कि कुटुंबा विधानसभा 222 के मतदान केंद्र संख्या 53 एवं 53 ए जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय दयाडीह में स्थित है। जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मध्य विद्यालय पांडु में स्थानांतरित कर दिया गया है। मतदाताओं ने बताया कि पूर्व एवं निरस्त मतदान केंद्र से निर्धारित मतदान केंद्र की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है जहां बुजुर्ग महिला, पुरुष एवं रोगियों का जाना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क का प्रयोग किया जाएगा तो निर्धारित मतदान केंद्र तक पहुंचने में लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ेगा। जबकि पूर्व में निरस्त किए गए मतदान केंद्र मध्य विद्यालय दयाडीह में शांतिपूर्ण मतदान होते रहा है, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में मध्य विद्यालय दयाडीह का मतदान केंद्र निरस्त कर पांडू बूथ पर स्थानांतरित कर दिया गया। मतदाता भोला रजक, प्रमिला कुंवर, पार्वती कुंवर, उदल मेहता, राम कुमार पासवान, मुखिया प्रसाद, पिकी देवी, काली देवी, सिधु देवी समेत सैकड़ों मतदाताओं ने कहा कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा हम लोगों का मतदान केंद्र संख्या 53 एवं 53 ए दयाडीह पर मतदान नहीं कराया गया तो मतदाता वोट का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि निरस्त किए गए मतदान केंद्र पर 6 गांव के मतदाता मतदान करते हैं। एक ओर चुनाव आयोग व सरकार के द्वारा लोगों में वोटिग करने के लिए जनजागृति अभियान चलाते हुए जागरूक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण वोट बहिष्कार का निर्णय ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी