सासाराम नगर आयुक्त का कई शहरों में आधा दर्जन प्लाट, छापेमारी में 4.75 लाख नकद के साथ 11.50 लाख की ज्वेलरी मिली

सर्च के दौरान सरकारी आवास से कई जमीन के कागजात 4.75 लाख नकद 11.5 लाख के मूल्य की ज्वेलरी बैंक के दो लाकर के अलावा वित्तीय संस्थानों में निवेश के कई कागजात बरामद किया गया है। जमीन के आठ कागजात हैं जो पटना-रांची फरबिसगंज आदि शहरों के हैं।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:30 PM (IST)
सासाराम नगर आयुक्त का कई शहरों में आधा दर्जन प्लाट, छापेमारी में 4.75 लाख नकद के साथ 11.50 लाख की ज्वेलरी मिली
निगरानी टीम के साथ राजेश कुमार गुप्ता (बीच में ब्लू जैकेट  में)

 जागरण संवाददाता, सासाराम: रोहतास। सासाराम नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के आफिसर्स कालोनी स्थित सरकारी आवास से लेकर कार्यालय पर शनिवार को लगभग आठ घंटे तक निगरानी टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पौने पांच लाख नगद, 11.5 लाख के गहने, आधा दर्जन से अधिक फ्लैट-प्लाट व वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात समेत अन्य संपत्तियां मिली हैं। सर्च के दौरान सरकारी आवास से कई जमीन के कागजात, 4.75 लाख नकद, 11.5 लाख के मूल्य की ज्वेलरी, बैंक के दो लाकर के अलावा वित्तीय संस्थानों में निवेश के कई कागजात बरामद किया गया है। जमीन के आठ कागजात हैं जो पटना-रांची, फरबिसगंज आदि शहरों के हैं।

जमीन के आठ कागजात पटना-रांची, फरबिसगंज के

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मउआर ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की मिली शिकायत के बाद उनके सरकारी आवास पर छापेमारी की गई । सर्च के दौरान सरकारी आवास से कई जमीन के कागजात, 4.75 लाख नकद, 11.5 लाख के मूल्य की ज्वेलरी, बैंक के दो लाकर के अलावा वित्तीय संस्थानों में निवेश के कई कागजात बरामद किया गया है। जमीन के आठ कागजात हैं जो पटना-रांची, फरबिसगंज आदि शहरों के हैं। इसके अलावा दो बैंक लाकर व समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में भी आलमीरा व अन्य की जांच की गई, अभी छापेमारी जारी है। 

chat bot
आपका साथी