जिले में अभियान चलाकर वाहनों के प्रदूषण की हो रही जांच

कैमूर। जिले में परिवहन विभाग छोटे व बड़े वाहनों के प्रदूषण की जांच को लेकर विशेष अभियान चला रहा है। वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए जिला मुख्यालय सहित विभिन्न पेट्रोल पंपों व अन्य स्थानों पर 14 प्रदूषण जांच केंद्र संचालित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 03:58 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 04:54 PM (IST)
जिले में अभियान चलाकर वाहनों के प्रदूषण की हो रही जांच
जिले में अभियान चलाकर वाहनों के प्रदूषण की हो रही जांच

कैमूर। जिले में परिवहन विभाग छोटे व बड़े वाहनों के प्रदूषण की जांच को लेकर विशेष अभियान चला रहा है।

वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए जिला मुख्यालय सहित विभिन्न पेट्रोल पंपों व अन्य स्थानों पर 14 प्रदूषण जांच केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर भी छोटे और बड़े वाहनों के चालक व स्वामी वाहन प्रदूषण जांच कराकर प्रमाण पत्र निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि कैमूर जिले में एक जनवरी 2010 से लेकर 31 जुलाई 2021 तक 98542 वाहन रजिस्टर्ड किए गए हैं। विशेष सुरक्षा जांच अभियान के अंतर्गत वाहनों की हुई जांच के क्रम में 31758 वाहनों को जांच के उपरांत प्रदूषण प्रमाण पत्र दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा विभाग के निर्देशानुसार पेट्रोल पंपों के आल्हा में जिले के 24 स्थानों पर प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना की गई है। अभी जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में प्रदूषण जांच केंद्रों की स्थापना नहीं हुई है। जिन प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना नहीं हुई है वहां की स्थापना किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना किए जाने का लक्ष्य है। बता दें कि परिवहन विभाग ओवरलोडिग परमिट सहित अन्य की जांच को लेकर लगातार जांच अभियान चला रहा है। प्रदूषण जांच के लिए प्रदूषण जांच केंद्र के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित विभिन्न मार्गों पर पदाधिकारियों के नेतृत्व में जांच अभियान चलाने का काम लगातार किया जा रहा है। प्रदूषण जांच केंद्र के माध्यम से जांच करने पर वाहन चालकों प्रदूषण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है।

chat bot
आपका साथी