कैमूर में एएनएम की कमी से टीकाकरण का कार्य हो रहा प्रभावित

सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:10 PM (IST)
कैमूर में एएनएम की कमी से टीकाकरण 
का कार्य हो रहा प्रभावित
कैमूर में एएनएम की कमी से टीकाकरण का कार्य हो रहा प्रभावित

गया। सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। लोगों की सुविधा के लिए कई योजनाएं भी संचालित हो रही हैं। वर्तमान समय में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण चल रहा है। किसी भी कार्य के सफल क्रियान्वयन में कर्मियों की संख्या भी पर्याप्त होना जरूरी है। जब मामला स्वास्थ्य से जुड़ा हो तब तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग में 30 की जगह मात्र सोलह एएनएम पदस्थापित है। जबकि दस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ही बीस एएनएम की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त किसी के अवकाश इत्यादि को ध्यान में रखकर प्रत्येक केंद्र के लिए एक एक अतिरिक्त एएनएम की आवश्यकता होती है। इस तरह कुल दस स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर ही तीस एएनएम की आवश्यकता है। मिली जानकारी के अनुसार नुआंव प्रखंड में कर्मियों कि कमी की वजह से इनकी ड्यूटी बारी बारी से रोटेशन के आधार पर लगाई जाती है। ऐसी स्थिति में कोविड टीकाकरण में परेशानी हो रही है। शनिवार और रविवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। प्रयास था कि प्रखंड के सभी दसों पंचायतों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाए। लेकिन एएनएम की कमी की वजह से मात्र छह स्थानों पर ही शिविर लगाया गया है। बता दें कि टीकाकरण या रोगियों की देखभाल में एएनएम की ही मुख्य भूमिका होती है। लेकिन इनकी संख्या कम होने से कई तरह के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

प्रखंड में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति

पीएचसी -01

एपीएचसी-01

स्वास्थ्य उपकेंद्रों की संख्या-10

आयुष चिकित्सक -05

दंत चिकित्सक-01

एमबीबीएस डॉक्टर- 01

कुल चिकित्सकों की संख्या प्रभारी सहित - 07

कुल एएनएम-16

chat bot
आपका साथी