रोहतास में नौ केंद्रों पर किया जा रहा टीकाकरण, डीएम ने कहा-अफवाह में नहीं पड़ें, पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन
रोहतास जिले में भी कोरोना के वैक्सीन की शुरुआत हो गई है। जिले में इसके लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने टीकाकरण का शुभारंभ किया। जीएनएम स्कूल की सफाईकर्मी अनिता देवी को यहां पहला टीका लगाया गया।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। जिले के नौ केंद्रों पर शनिवार को कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल में बने टीकाकरण केंद्र में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने इस अभियान की शुरुआत की। सफाईकर्मी अनिता देवी को पहला टीका लगाया गया।
डीएम ने कोरोना टीका को ले किसी भी प्रकार के अफवाह में नहीं आने की अपील की । कहा कि प्रथम फेज में सभी पंजीकृत चिकित्सकों व कर्मियों को टीका लेना है। जीएनएम स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था भी दुरुस्त दिखी। सिविल सर्जन ने बताया कि डेहरी व बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल, सासाराम, शिवसागर, चेनारी, करगहर व काराकाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में टीकाकरण का कार्य उललास के साथ शुरू किया गया है।
पहला टीका लिए लोगों को आधा घंटा आब्जर्वेशन में भी रखा गया, लेकिन कहीं से उन्हें कोई परेशानी टीका लेने के बाद नहीं हुई। सभी कर्मियों का फोटो पहचान पत्र से मिलान करा उन्हें टीका दिया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि जिन्हें टीका देने के लिए पंजीकृत किया गया है उन्हें केंद्र पर बुलाया जा रहा है। एक केंद्र पर महज सौ लोगों को ही एक दिन में टीका देना है। ऐसे में पंजीकृत लोगों को टीका दिलवा दिया जाएगा। वहीं कई चिकित्सक टीका लेने से बचते दिखे। पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ही आगे किया गया।
टीकाकरण केंद्र : पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मी :
अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी- 868
अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज- 624
पीएचसी व सदर अस्पतालसासाराम- 1298
पीएचसी शिवसागर- 693
पीएचसी चेनारी 650
पीएचसी करगहर- 826
पीएचसी काराकाट- 843
एनएमसीएच जमुहार 2086