कोरोना से मौत पर चार लाख मुआवजा देने वाली पहली है नीतीश कुमार की सरकार : उपेंद्र कुशवाहा

रोहतास। नीतीश कुमार की सरकार देश की पहली ऐसी राज्य सरकार है जो कोरोना से हुई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:32 PM (IST)
कोरोना से मौत पर चार लाख मुआवजा देने वाली पहली है नीतीश कुमार की सरकार : उपेंद्र कुशवाहा
कोरोना से मौत पर चार लाख मुआवजा देने वाली पहली है नीतीश कुमार की सरकार : उपेंद्र कुशवाहा

रोहतास। नीतीश कुमार की सरकार देश की पहली ऐसी राज्य सरकार है, जो कोरोना से हुई मौत पर चार लाख रुपये का मुआवजा दे रही है। अन्य राज्य सरकारें अलग-अलग तरह से भले ही मदद कर रही हो, लेकिन सीधे मुआवजा बिहार सरकार ही दे रही है। स्थानीय परिसदन में शुक्रवार को बिहार यात्रा के क्रम में यहां पहुंचे जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता में यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि बिहार यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं और आम लोगों से हुई बातचीत के आधार पर यह महसूस हुआ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर लोगों में अटूट श्रद्धा व भरोसा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की मजबूती को मापने का पैमाना आम चुनाव है, लेकिन बिहार यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं का जो उत्साह व समर्पण देखने को मिल रहा है, उससे लग रहा है कि कुछ कारणों से भले ही विधानसभा चुनाव में जदयू पिछड़ गई थी, लेकिन अब यह बिहार की नंबर वन पार्टी बन गई है। रोहतास से मेरा पुराना संबंध है और आगे भी रहेगा। बिहार यात्रा से वापस पटना जा कर मुख्यमंत्री व वरीय नेताओं से मिलकर जनता द्वारा मिल रहे फीडबैक से उन्हें अवगत कराया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा जनता को भ्रमित करने के लिए समय-समय पर प्रचारित किया जाता है कि सरकार एक महीना में गिर जाएगी, दो महीना में गिर जाएगी। लेकिन उन्हें बता दूं कि जनता ने एनडीए को पांच साल के लिए बहुमत दिया है और उससे एक दिन भी पहले सरकार को कोई नहीं गिरा सकता। बिहार में पहले से भी बेहतर काम हो रहा है और आगे भी होगा। विधानसभा चुनाव में कुछ कमियां रह गई थी। उन कमियों को दूर कर लिया गया है और शाहाबाद क्षेत्र में पार्टी नंबर वन बन चुकी है।एक सवाल के जवाब में श्री कुशवाहा ने कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा सामाजिक न्याय से जुड़ा हुआ है और हमारी पार्टी की शुरू से मांग है की यह होनी चाहिए। मौके पर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता आलोक कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, श्यामबिहारी राम, जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, अनिल सिंह, मुख्य प्रवक्ता रिकू सिंह, सुनील रजक, राजेश कुशवाहा, आरके सिंहा, प्रमिला सिंह, रजिया कामिल अंसारी, चंद्रशेखर महतो, राकेश कुमार मुन्ना, चितरंजन सिंह झुन्ना, अशोक पटेल, रजनीश पटेल, संजय सिंह, रविरंजन सिंह, रामपरीखा कुशवाहा, विनोद पाल, सिकंजय सिंह, ईश्वरचंद कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी