उज्‍ज्‍वला योजना के तहत अब नहीं जलते कई घरों के चूल्‍हे, बढ़ रही रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, घट गई सब्सिडी

घरेलू उपयोग में आने वाले गैस सिलेंडर की कीमत जैसे-जैसे बढ़ती गई उसी प्रकार सब्सिडी भी नीचे की ओर घिसकती चली गई। वर्तमान समय में गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कराने पर 79 रूपया लाभुक के खाते में पहुंच रहा है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:59 PM (IST)
उज्‍ज्‍वला योजना के तहत अब नहीं जलते कई घरों के चूल्‍हे, बढ़ रही रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, घट गई सब्सिडी
गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कराने में उज्‍ज्‍वला के लाभुक की हो रही जेब ढीली। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सहयोगी, भभुआ। घरेलू उपयोग में आने वाले गैस सिलेंडर की कीमत जैसे-जैसे बढ़ती गई, उसी प्रकार सब्सिडी भी नीचे की ओर घिसकती चली गई। वर्तमान समय में गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कराने पर 79 रूपया लाभुक के खाते में पहुंच रहा है।

बढ़े हुए रेट के कारण उज्जवला योजना में लिए गए गैस कनेक्शन के सिलेंडर रिफिलिंग नहीं किए जा रहे। जबकि, उज्जवला योजना के अंतर्गत पहली बार चूल्हा व गैस सिलेंडर आदि मुफ्त में मिले थे। गैस एजेंसी के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में मात्र 25 प्रतिशत ही उज्जवला योजना के गैस सिलेंडरों के रिफिलिंग हो रही है।

बरसात के दिनों में अधिक बारिश होने के बाद उज्जवला योजना के सिलेंडर की रिफिलिंग में थोड़ी गति आती हैं। दरअसल बारिश के बाद लकड़ी तथा उपला पर खाना बनाने में मुश्किल होता है, तो मजबूरन बढ़े हुए दाम पर सिलेंडर लेना पड़ता है। वर्तमान समय में 14.2 किलो ग्राम गैस सिलेंडर का कीमत 935.50 पैसा है। इस अधिक कीमत पर गैस लेने से गरीब के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवारों क के बजट पर इसका असर व्यापक रूप से दिख रहा है।

कब-कब कैसे रहा गैस सिलेंडर की कीमत

एक जनवरी -  795  रूपया

31 जनवरी - 795  रूपया

एक फरवरी - 795 रूपया

चार फरवरी - 820 रूपया

 15 फरवरी - 870 रूपया

25 फरवरी - 895 रूपया

एक मार्च - 920 रूपया

31 मार्च - 920 रूपया

एक अप्रैल - 910 रूपया

30 अप्रैल - 910 रूपया

एक मई -  910 रूपया

31 मई - 910 रूपया

एक जून - 910 रूपया

30 जून - 910 रूपया

एक जुलाई -  935.50 रुपया

chat bot
आपका साथी