दो दुकानों से नकद समेत दो लाख की चोरी

शेरघाटी थाना से कुछ ही दूरी पर जिला परिषद के भूखंड पर अवस्थित दो अलग-अलग दुकानों से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने करकट उखाड़ कर लगभग दो लाख रुपये का सामान व नगदी की चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:01 PM (IST)
दो दुकानों से नकद समेत दो लाख की चोरी
दो दुकानों से नकद समेत दो लाख की चोरी

शेरघाटी : थाना से कुछ ही दूरी पर जिला परिषद के भूखंड पर अवस्थित दो अलग-अलग दुकानों से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने करकट उखाड़ कर लगभग दो लाख रुपये का सामान व नगदी की चोरी कर ली। थाना के बगल में लगातार हो रहे चोरी से पुलिस के कार्यशैली पर लोग सवाल खड़ा करने लगे हैं। पीड़ित हरि प्रसाद, किराना दुकान के संचालक अरुण प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब दुकान खोले गल्ला बाहर निकला हुआ देखा। अनहोनी की आशंका हुई। फिर दुकान के छत से रोशनी आते दिखा। छत का करकट उखाड़ कर चोर दुकान में प्रवेश किया और गल्ला में रखा लगभग चार हजार रूपए का सिक्का एवं एक कार्टन पास्ता की चोरी कर लिया। इसी प्रकार सुजीत प्रसाद गुप्ता के जेनरल स्टोर से 70 हजार नगदी सहित लगभग दस किग्रा काजू, किसमिस एवं छुहारा का पैकेट की चोरी कर ली। गुप्ता ने कहा कि मेरे दुकान के गल्ले में तीन-चार दिनों के बिक्री का लगभग 65 हजार रुपए नगद था। इसके अलावा लगभग पांच हजार रुपये का सिक्का की चोरी हुई है। नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद प्रेम प्रकाश उर्फ चिटू सिंह ने कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं के प्रति गंभीर नहीं है। दो दिन पूर्व सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पकड़े गए दो चोर को पुलिस ने जेल भेज कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर ली है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जाती तो शायद चोरी की घटना की पुनरावृत नहीं होती। लेकिन पुलिस द्वारा ऐसा नहीं किया गया। परिणाम स्वरूप अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है और वे नगर परिषद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को बिना डर भय के अंजाम दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी