दो भाइयों के घर में लगी आग, सामान राख

गया अलीपुर थाना की केसपा पंचायत के शादीपुर में गुरुवार की रात बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण दो सगे भाइयों के घर में आग लग गयी। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:25 AM (IST)
दो भाइयों के घर में लगी आग, सामान राख
दो भाइयों के घर में लगी आग, सामान राख

गया: अलीपुर थाना की केसपा पंचायत के शादीपुर में गुरुवार की रात बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण दो सगे भाइयों के घर में आग लग गयी। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना से पीड़ित जितेन्द्र उर्फ पूजा पासवान एवं बड़ा भाई योगेन्द्र पासवान का परिवार आग लगने के बाद घरों से निकलकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन सभी के तन पर वस्त्र के अलावे शेष सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना मध्य रात की है। जितेंद्र ने बताया कि अचानक जब नींद खुली तो देखा हम दोनों के घर में आग लगा है। शोरगुल करते हुए हम सभी परिवार के सदस्य आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन देखते ही देखते दोनों के घर जलकर राख हो गए। पीड़ित ने बताया कि छह मई को 30 हजार में एक मवेशी बेचा था वो सारा रुपया, एक बाइक, साइकिल, सारा अनाज, कपड़ा, बर्तन के अलावे जमीन-जायदाद के सभी कागजात जल गए। बड़े भाई योगेन्द्र का नगद 16 हजार रुपया, पांच क्विटल चावल, 10 क्विटल गेहूं, कपड़ा, गहन-जेवर सहित सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में अलीपुर थाना और अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए तत्काल राहत सामग्री और अगलगी में हुए नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने का पीड़ित परिवारों ने गुहार लगाई है। इधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, पैक्स अध्यक्ष सुबोध सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर, लोजपा नेता अजय पासवान, रामनरेश पासवान आदि ने जिला एवं स्थानीय प्रशासन से तत्काल रहने के लिए टेंट, अनाज एवं अन्य राहत सामग्री के साथ उचित मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी