बोधगया में ट्रक व स्‍कॉर्पियो कर रहे थे एक-दूसरे को ओवरटेक, सड़क पार कर रहे मजदूर को कुचला

गया जिले के बोधगया में रविवार सुबह बेलगाम ट्रक ने एक व्‍यक्ति को कुचल दिया। इस घटना में उसका पुत्र बाल-बाल बच गया। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि स्‍कॉर्पियो व ट्रक एक-दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे तभी हादसा हुआ।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:58 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:58 AM (IST)
बोधगया में ट्रक व स्‍कॉर्पियो कर रहे थे एक-दूसरे को ओवरटेक, सड़क पार कर रहे मजदूर को कुचला
शव के पास लगी लोगों की भीड़। जागरण

बोधगया(गया), संवाद सूत्र। घर में शौचालय होने के बाद भी खुले में शौच जाना एक व्यक्ति की जान ले गया।  रविवार की अहले सुबह घर से बधार की ओर जाने के लिए सड़क पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने 40 वर्षीय व्यक्ति की बोधगया में मौत हो गयी। घटना गया-डोभी सड़क मार्ग पर मस्तपुरा गांव के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तपुरा गांव निवासी विसुन यादव के पुत्र 40 वर्षीय रंजन यादव के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में रंजन यादव के पुत्र पप्पू कुमार को भी हल्की चोटें आई हैं। उसका प्राथमिक उपचार बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ।

पिता-पुत्र पार कर थे सड़क क‍ि आए ट्रक की चपेट में 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डोभी से गया की ओर ट्रक व स्काॅर्पियो आपस में ओवरटेक करते हुए तेज गति में जा रहे थे। इधर रंजन यादव अपने बेटे के साथ सुबह में घर से पूर्व दिशा में बधार की ओर शौच के लिए निकले। वे दोनों सड़क पार कर रहे थे। इसी क्रम में ट्रक ने कुचल दिया। बेटे को हल्‍की चोटें आईं। शरीर से अधिक खून बहने के कारण रंजन यादव की मौके पर ही मौत गयी। धक्का मारने के बाद ट्रक गया की ओर भाग निकला। ग्रामीणों ने बताया की रंजन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा 

इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थाने एसआई सीताराम यादव, एएसआई दिनेश मंडल, नवलकिशोर मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलवाने की मांग की। साथ ही मामले की जानकारी सीओ कमलनयन कश्यप को दी गयी तो उन्होंने कहा कि प्रावधान के मुताबिक सरकारी सुविधा का लाभ पीड़ित परिवार को निश्चित मिलेगा। बोधगया के थानेदार मितेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी