जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक जताया विरोध

जागरण संवाददाता, गया : भारत बंद को लेकर गया में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गया जंक्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 08:31 PM (IST)
जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक जताया विरोध
जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक जताया विरोध

जागरण संवाददाता, गया : भारत बंद को लेकर गया में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया। केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकार रोकने में विफल साबित हो रही है।

हालांकि, जाप कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए रेल पुलिस पूरी तरह तत्पर दिखी। आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त सीपी सिन्हा, इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी, रेल डीएसपी सुनील कुमार एवं रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बंद समर्थकों को समझा-बुझा कर हटाया। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका। इस बीच ट्रेन रोक जाने से रेल यात्रियों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

ट्रैक जाम करने में जन अधिकार पार्टी के युवा शक्ति अध्यक्ष ओम यादव, जाप अध्यक्ष भवानी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल यादव, युवा शक्ति उपाध्यक्ष दिनेश यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैयद नज़म, युवा शक्ति महासचिव कुमार गौरव सिन्हा, युवा शक्ति सचिव शोभित सिन्हा, सन्नी यादव, संतोष लाल यादव, प्रभात रंजन, सुनील सिंह, अरविंद कुमार व अन्य साथी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी