हृदय योजना का हाल जानने आज गया आएगी केंद्र सरकार की टीम, अवर सचिव पहुंचकर देखेंगे काम

हृदय योजना के तहत किए गए धार्मिक स्थानों के सुंदरीकरण कार्यों का जायजा लेने अवर सचिव मंगलवार दोपहर गया पहुंचेंगे। यहां वे विष्‍णुपद मंदिर समेत अन्‍य जगहों का जायजा लेंगे। अवर सचिव के साथ उपसचिव भी निरीक्षण में शामिल रहेंगी।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 10:15 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 10:15 AM (IST)
हृदय योजना का हाल जानने आज गया आएगी केंद्र सरकार की टीम, अवर सचिव पहुंचकर देखेंगे काम
हृदय योजना के तहत विकसित ब्रह्मसरोवर। जागरण

जागरण संवाददाता, गया। पौराणिक धार्मिक धरोहरों को बचाने के लिए केंद्र सरकार कई कार्य करा रही है। इसी में एक है हृदय योजना। इसके तहत गया शहर में कई महत्‍वपूर्ण कार्य किए गए हैं। अब उनका जायजा लेने सरकार के आला अधिकारी मंगलवार की दोपहर पहुंचेंगे। केंद्र सरकार की शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के अवर सचिव मुनटी बजाज, उपसचिव नीता ताहिलीयानी दोपहर में दिल्ली से गया पहुंच रहे हैं। यहां हृदय योजना के तहत किए गए कार्यों का जायजा लेंगे।

विष्‍णुपद में लेंगे कार्यों का जायजा

अवर सचिव सबसे पहले विष्णुपद मंदिर पहुंचेंगे। वहां हृदय योजना के तहत किए गए सुंदरीकरण कार्य का जायजा लेंगे। योजना के तहत विष्णुपद क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं। जिसमें रंगमंच का निर्माण देव घाटी स्थित यात्री शेड का निर्माण एवं तुलसी उद्यान का भी सुंदरीकरण किया गया है। युक्त कार्यों का जायज लेने का अवर सचिव एवं उपसचिव करेंगे। उसके बाद दोनों पदाधिकारी बोधगया स्थित ढुगेश्‍वरी पहाड़ी का भी जायजा लेंगे। क्योंकि पहाड़ी से लेकर बोधगया तक पाथवे का निर्माण हृदय योजना के तहत किया गया है। जायजा लेने के बाद दोनों ब्रह्म सरोवर एवं बैतरणी सरोवर का भी निरीक्षण करेंगे। उसके बाद शाम में सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वही दूसरे दिन बुधवार को सिंगरा स्थान डैम गोदावरी सरोवर एवं अक्षय वट पिंडवेदी  का जायजा ले। युक्त स्थलों को जायजा लेने के बाद दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।

chat bot
आपका साथी