अग्निकांड पीड़ितों को दिए तीन-तीन हजार के चेक

गया। प्रखंड के तेतरिया गाव के महादलित टोला के अग्निकांड पीड़ितों से शनिवार को सूबे के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 01:43 AM (IST)
अग्निकांड पीड़ितों को दिए तीन-तीन हजार के चेक
अग्निकांड पीड़ितों को दिए तीन-तीन हजार के चेक

गया। प्रखंड के तेतरिया गाव के महादलित टोला के अग्निकांड पीड़ितों से शनिवार को सूबे के पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और चुनाव को लेकर घोषित आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री के साथ निवास वर्मा, संटू पासवान, रमेश यादव, अजित शर्मा आदि रहे। वहीं, शहर के रानीगंज में संचालित मगध सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमित गूंजन पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से साड़ी, बच्चों के कपड़े, खाद्य व दैनिक उपयोग की सामग्री दिए। उन्होंने पीड़ितों के प्रति प्रशासन के बेरुखी पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पांच दिन बाद प्रशासन स्तर से महज पॉलीथिन सीट मुहैया कराया गया है। जबकि पीड़ितों को आर्थिक मदद की जरूरत है। हालांकि पीड़ितों के बीच शनिवार को अंचलाधिकारी द्वारा तीन-तीन हजार रुपये का चेक आपदा राहत मद से मुहैया कराया गया। साथ ही पीड़ित रामकुमार दास, अखिलेश दास, गुड्डू दास, रामदेव दास, सुनील दास, दीपलाल दास, भूइं लाल दास, ओमप्रकाश दास, राजेन्द्र मांझी, देवरतन दास, अरविंद दास, धर्मेन्द्र दास और हरिचरण मांझी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अनुशसा कर बीडीओ को भेजा है।

chat bot
आपका साथी