गया में दबोचे गए तीन नक्सली समर्थक, कई सामान बरामद

गया। गया पुलिस व केंद्रीय सुरक्षाबल ने नक्सलियों के तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली समर्थक मोतिहारी व मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 11:09 PM (IST)
गया में दबोचे गए तीन नक्सली समर्थक, कई सामान बरामद
गया में दबोचे गए तीन नक्सली समर्थक, कई सामान बरामद

गया। गया पुलिस व केंद्रीय सुरक्षाबल ने नक्सलियों के तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली समर्थक गया में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सामान आपूर्ति करने को एकत्रित हुए थे। गिरफ्तार तीनों व्यक्ति मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व गया के रहने वाले हैं। इनके पास से कई तरह के उपकरण व मोबाइल बरामद किए गए हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार व सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों समर्थक 23 अगस्त की रात में नक्सलियों को जरूरी सामान पहुंचाने के लिए जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के गेजना गांव निवासी नरेश यादव के घर जुटे थे। सूचना मिली तो कार्रवाई के लिए सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए नरेश यादव के भुईयां टोली स्थित पाही वाले घर पर छापेमारी कर तीनों समर्थकों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मोतिहारी जिले के मधुबन थाना अंतर्गत वनजड़िया गांव निवासी 30 वर्षीय श्याम बाबू राम, मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी 63 वर्षीय देवनारायण राम व गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के गेजना गांव निवासी 46 वर्षीय नरेश यादव शामिल हैं। मेमोरी कार्ड में बगहा मुठभेड़ व महिला नक्सली की जानकारी :

गिरफ्तार किए गए नक्सली समर्थकों के पास से नक्सलियों को पहुंचाने के लिए जड़ी-बूटी व मेमोरी कार्ड मिला है। इसमें नक्सली पर्चा, बगहा मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अमरलाल देव का हथियार के साथ फोटो, महिला नक्सली विनिता भारती उर्फ श्वेता को उसके पुत्र व बहन द्वारा लिखे पत्र, कपड़े व अन्य सामग्री बरामद हुई है। गिरफ्तार देवनारायण की पुत्री विनिता भारती उर्फ श्वेता करीब 22 वर्षो से सक्रिय नक्सली है। एसएसपी ने बताया कि पूर्व में वह जेल जा चुकी है। देवनारायण स्वयं आयुर्वेदिक चिकित्सक है। वह नक्सलियों को आयुर्वेदिक औषधि उपलब्ध कराता है। गिरफ्तार श्यामबाबू का भाई रामबाबू उर्फ राजन भी 20 वर्षो से सक्रिय नक्सली है। नक्सली समर्थकों के पास से चार मोबाइल फोन, तीन मेमोरी कार्ड, एक एडॉप्टर, आयुर्वेदिक औषधि, नई साड़ी, लुंगी, जूता व लोअर आदि सहित 8900 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

chat bot
आपका साथी