बागेश्वरी में ग्राहक बन ज्वेलरी दुकान में तीन लाख की लूट

गया वारदात को अंजाम देने के लिए जेवर खरीदने के लिए शुक्रवार को डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ला स्थित एक जेवर की दुकान में ग्राहक पहुंचे। हथियार के बल पर दुकान से करीब 50 ग्राम सोने का जेवरात लूटकर फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:31 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:31 AM (IST)
बागेश्वरी में ग्राहक बन ज्वेलरी दुकान में तीन लाख की लूट
बागेश्वरी में ग्राहक बन ज्वेलरी दुकान में तीन लाख की लूट

गया : वारदात को अंजाम देने के लिए जेवर खरीदने के लिए शुक्रवार को डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ला स्थित एक जेवर की दुकान में ग्राहक पहुंचे। हथियार के बल पर दुकान से करीब 50 ग्राम सोने का जेवरात लूटकर फरार हो गया। इसका बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपये बताया जाता है। यह वारदात शुक्रवार को दिनदहाड़े 11 बजे की है। लूट की सूचना दुकानदार गोपाल प्रसाद ने डेल्हा थाना को दी। लेकिन कई घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। श्री वैभव लक्ष्मी ज्वेलर्स के पीड़ित दुकानदार गोपाल प्रसाद ने बताया कि दुकान खोलने के तुरंत बाद शुक्रवार को एक ग्राहक जेवर खरीदने के लिए पहुंचे। उन्हें बताया गया कि अभी दुकान खोल रहे हैं, कुछ देर बाद आए। बाहर जाने की बात ग्राहक कह रहा था। इसलिए सोने के कुंडल दिखाने लगे। उस बाक्स में करीब 50 ग्राम का सोने का जेवरात था। उन्होंने बताया कि पहले एक ग्राहक थे, उसके बाद दो और लोग पहुंच गए। दिखाने के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा सोने का जेवरात बाक्स लेकर फरार हो गया। विरोध करने पर एक व्यक्ति द्वारा हथियार दिखाया गया। इससे सहम गए। गोपाल प्रसाद का पुत्र का कहना है कि उनका एक दुकान कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक रोड में है। लूट की सूचना पर यहां पहुंचे। तब तक अपराधी फरार हो गया। इसमें दो व्यक्ति चेहरा पर मास्क लगाए हुए था। घटना की सूचना थाना को दिए थे। पुलिस काफी देर के बाद घटनास्थल पहुंची थी। नगर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। डेल्हा थानाध्यक्ष को इस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया गया। जांच के बाद पता चलेगा कि जेवर दुकान में कितना की चोरी हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी