वैक्सीन लेने जा रहे दंपती समेत तीन को बस ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत

औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के कारा मोड़ के समीप गुरुवार दोपहर वैक्सीन लगवाने जा रहे एक बाइक पर सवार दंपती समेत तीन को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:18 PM (IST)
वैक्सीन लेने जा रहे दंपती समेत तीन को बस ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत
वैक्सीन लेने जा रहे दंपती समेत तीन को बस ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत

औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के कारा मोड़ के समीप गुरुवार दोपहर वैक्सीन लगवाने जा रहे एक बाइक पर सवार दंपती समेत तीन को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया। मृतका की पहचान बारुण प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के करहारा निवासी सुगंध सिंह की पत्नी रेखा देवी (48 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों में सुगंध सिंह व उनकी बहू रेणु देवी शामिल हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दंपती व उनकी बहू एक ही बाइक पर सवार होकर कोरोनारोधी टीका की दूसरी डोज लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा आ रहे थे। जैसे ही कारा मोड़ के समीप पहुंचे कि पटना की ओर से आ रहे अनियंत्रित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों रोड के किनारे कुछ दूरी पर जाकर गिरे। तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में लाया गया। जहां चिकित्सक ने रेखा देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद सुगंध सिंह व उनकी बहू रेणु देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। बस छोड़ चालक हो गया फरार

घटना के बाद बाइक बस के चक्के में फंस गई। करीब 50 मीटर दूरी तक बाइक को बस घसीटता रहा। बस चालक ने देखा कि बाइक बस के अंदर पूरी तरह से फंस चुका है। वह बस को रोककर वहां से फरार हो गया। औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ को लोगों ने किया जाम

घटना से उग्र स्थानीय लोगों ने बस को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, सीओ अमित कुमार व खुदवां थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने लगे। लेकिन, उग्र ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और मौके पर ही मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। ओबरा सीओ ने स्वजनों को बताया कि चूंकि मृतका का घर बारुण प्रखंड में है, इसलिए मुआवजे की राशि वहीं से दी जाएगी। मुआवजा का आश्वासन मिलने पर माने लोग

सूचना मिलते ही नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह पहुंचे और बारुण सीओ से मुआवजा को लेकर बात की। सीओ के आश्वासन पर विधायक ने लोगों को बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद मुआवजा की राशि दी जाएगी। तब जाकर लोग माने और सड़क जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद लगभग ढाई घंटे तक औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ जाम रहा। इससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी