कैमूर में दो ट्रकों की टक्कर में तीन घायल, एक चालक रेफर

सोमवार को एनएच 30 मोड़ के समीप दो ट्रकों की टक्कर में दो चालक व एक खलासी घायल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 11:28 PM (IST)
कैमूर में दो ट्रकों की टक्कर में तीन  घायल, एक चालक रेफर
कैमूर में दो ट्रकों की टक्कर में तीन घायल, एक चालक रेफर

गया। सोमवार को एनएच 30 मोड़ के समीप दो ट्रकों की टक्कर में दो चालक व एक खलासी घायल हुए। टक्कर होने के बाद आगे वाला ट्रक बगल के गुमटी में घुस गया। संयोग अच्छा था की गुमटी में कोई नहीं था। सिर्फ गुमटी व उसमें रखा सामान बर्बाद हुआ। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज हुआ। एक चालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार एनएच 30 मोड़ के समीप एक खाली ट्रक खड़ा था। तभी भीलवाड़ा से कपड़ा लादकर कोलकाता जा रहे एक ट्रक ने पीछे से उसमें ट्रक ने टक्कर मार दी। संभवत: चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। ट्रकों की टक्कर इतनी जोरदार थी की पिछले ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक जोधपुर राजस्थान निवासी बाबूलाल के पुत्र मांगीलाल घायल हो गए। वे ट्रक में फंस गए। घटना स्थल के समीप ककरही ग्राम निवासी राकेश मिश्रा की गुमटी में सामान बेचते हैं। टक्कर के बाद आगे वाला ट्रक इसी गुमटी में घुस गया। उस समय गुमटी बंद थी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। गुमटी व उसमें रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इस ट्रक के चालक कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मटियारी ग्राम निवासी स्व. कलामुद्दीन अंसारी के पुत्र जान बली अंसारी व खलासी शिवपूजन यादव का पुत्र उपेंद्र कुमार घायल हो गए। दुर्घटना के बाद अगल बगल के लोग दौड़ पड़े। काफी प्रयास के बाद पिछले ट्रक में फंसे घायल चालक मांगीलाल को बाहर निकाला। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया। जहां तीनों घायलों का इलाज हुआ। गंभीर रूप से घायल चालक जान बली को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी