तालाब और पईन में डूबने से बच्चा समेत तीन की मौत

जागरण टीम, डोभी/टिकारी : जिले के अलग-अलग जगहों पर रविवार को तालाब और पईन में डूबने से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 02:56 AM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 02:56 AM (IST)
तालाब और पईन में डूबने
से बच्चा समेत तीन की मौत
तालाब और पईन में डूबने से बच्चा समेत तीन की मौत

जागरण टीम, डोभी/टिकारी : जिले के अलग-अलग जगहों पर रविवार को तालाब और पईन में डूबने से दो युवक और एक बच्चे की मौत हो गई। आशीष और अरविंद की मौत द्वारपाल तालाब में डूबने से हुई, जबकि छह वर्षीय बच्चे की पईन में डूबने से जान चली गई। घटना के बाद से दोनों गांवों में शोक है।

बरिया गाव के पाच युवक मौलानगर गाव स्थित द्वारपाल तालाब के पास पिकनिक मनाने गए थे। खाना बनाने के बाद सभी एक साथ खाने खाए। उसके कुछ देर बाद चार युवक तालाब में नहाने गए। गहराई ज्यादा होने के कारण चारों डूबने लगे। उसे देखकर तालाब के बाहर बैठा युवक शोर मचाने लगा। आस-पास के ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े। उन्होंने दो युवकों को समय रहते तालाब से बाहर निकाल लिया, जबकि आशीष और अरविंद की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों की लाश को ग्रामीणों ने निकाला। अपने दो मित्रों की मौत से डरकर अन्य लोग भाग गए। मौत की खबर आशीष के पिता अनिल सिंह और अरविंद के पिता शिवव्रत यादव को मिली तो वे भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने दोनों को कोठवारा स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया, जहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी भेज दिया गया। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को मगध मेडीकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। विदित हो कि तालाब की गहराई बीस फीट है। स्थानीय विधायक विनोद प्रसाद यादव अस्पताल पहुंच कर पीड़ित के परिजनों को सात्वना दी। डोभी सीओ संजय कुमार झा और बाराचट्टी थाना के पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली। मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया।

वहीं, कोंच थानाक्षेत्र के केर ग्राम में शंभू यादव का छह वर्षीय पुत्र आकाश कुमार पईन पार कर रहा था। संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह पईन में गिर गया। ग्रामीणों ने आकाश को पानी से निकाला। राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी