तीन दूल्‍हें आए थे नाबालिग से शादी रचाने, अब खा रहे जेल की हवा, भभुआ में जबरदस्‍ती शादी करानेवाले माता-पिता पर भी एफआइआर

राजस्थान के करौली व गुजरात के अहमदाबाद से तीन लोग नाबालिग से विवाह करने भभुआ आए थे । पुलिस के पहुंचते ही तीनों अपनी नाबालिग दुल्‍हनों के साथ छत पर छिप गए। पुलिस की सक्रियता से बाल विवाह रूका। नाबालिग के माता-पिता समेत पांच पर प्राथमिकी तीन गिरफ्तार किए गए।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:51 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:54 AM (IST)
तीन दूल्‍हें आए थे नाबालिग से शादी रचाने, अब खा रहे जेल की हवा, भभुआ में जबरदस्‍ती शादी करानेवाले माता-पिता पर भी एफआइआर
राजस्‍थान व गुजरात से तीन लोग नाबालिगों से शादी कर रहे थे, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवाददाता। राजस्थान के करौली व गुजरात के अहमदाबाद से तीन लोग सेहरा सजाकर नाबालिगों से विवाह करने भभुआ आए थे । अब जेल की हवा खा रहे हैं। पुलिस को बाल विवाह की गुप्‍त सूचना मिली। इसपर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बाल विवाह रूकवा दिया। पुलिस के पहुंचते ही तीनों दूल्‍हें अपनी नाबालिग दुल्‍हनों के साथ छत पर छिप गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। नगर के वार्ड नंबर सात निवासी नाबालिग की जबरदस्ती शादी कराने वाले उसके माता-पिता व गिरफ्तार तीन लोगों सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

घर की छत पर छुप गए

भभुआ थाना के निरीक्षक सह थानाध्यक्ष व बाल कल्याण पदाधिकारी रामानंद मंडल को गुप्त सूचना मिली कि नगर के वार्ड सात निवासी एक नाबालिग लड़की का विवाह उसके माता-पिता जबरदस्ती कर रहे हैं। राजस्थान से कुछ लोग आए हैं। थाना के दारोगा विनय कुमार व प्रशिक्षु दारोगा रूबी कुमारी तथा पुलिस बल के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखकर कुछ लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस टीम घर की तलाशी के क्रम में छत पर पहुंची तो तीन लोग नाबालिग लड़की के साथ पाए गए।

लड़की ने पुलिस को बताया कि माता-पिता जबरदस्ती राजस्थान से आए लोगों में से धर्मेंद्र के साथ उसका विवाह कर रहे हैं। गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के पूछने पर क्रमश: अपना नाम धमेंद्र सिंह पिता का नाम किशन ङ्क्षसह राजस्‍थान में थाना हिंडौन के गांव खैरा जमालपुर जिला करौली बताया। दूसरा व्‍यक्ति भी राजस्‍थान से था। उसने अपना नाम दयाल सिंह पिता बनवारी लाल थाना हिंडौन निवासी सिटी क्सारदा खुर्द जिला करौली बताया। तीसरा व्‍यक्ति गुजरात से था। उसने अपना नाम कुणाल जाट पिता अशोक ङ्क्षसह गांव रेवाड़ी कालोनी अमरैई बारी थाना व जिला अहमदाबाद बताया।  इसके बाद पुलिस टीम लड़की के माता व पिता सहित सभी को गिरफ्तार थाना ले लाई।

chat bot
आपका साथी