दाउदनगर जेल में बंदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई थी मारपीट, अब DM की विशेष टीम करेगी जांच

दाउदनगर उप कारा में बुधवार को कैदी एवं जेल की सुरक्षा कर्मी के बीच हुई मारपीट मामले को डीएम सौरभ जोरवाल ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने जेल के अंदर हुई घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:43 PM (IST)
दाउदनगर जेल में बंदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई थी मारपीट, अब DM की विशेष टीम करेगी जांच
दाउदनगर उप कारा मामले की जांच करेगी टीम। जागरण आर्काइव।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। दाउदनगर उप कारा में बुधवार को कैदी एवं जेल की सुरक्षा कर्मी के बीच हुई मारपीट मामले को डीएम सौरभ जोरवाल ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने जेल के अंदर हुई घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। डीएम के द्वारा गठित टीम में दाउदनगर एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह, एसडीपीओ दाउदनगर एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर मालती कुमारी शामिल हैं।

अधिकारियों की टीम जेल में हुई घटना की जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में डीएम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार दाउदनगर जेल में बुधवार को जेल में बंद विकास कुमार को जमानत पर जेल से बाहर आने के दौरान सुरक्षाकर्मी के द्वारा बतौर रिश्वत 500 रुपये की मांग की गई। पैसा नहीं देने के कारण विवाद हुआ और विकास की दो सुरक्षाकर्मी के द्वारा  लाठी से पिटाई कर घायल कर दिया गया।

सहायक जेल अधीक्षक बिपिन बिहारी सिंह  ने बताया कि जमानत पर छूटे बंदी से कोई रिश्वत नहीं मांगी गई थी। युवक ने बेवजह हंगामा खड़ा किया और सुरक्षाकर्मी के साथ उलझ गया। बताया गया कि सुरक्षाकर्मी और बंदी के बीच हुई मारपीट के दौरान जेल करीब आधे घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा। जेल में अफरातफरी मची रही। बताया गया कि इस बात से इंकार नहीं किया जाता है कि जेल में बंदियों से अवैध वसूली होती है। अवैध वसूली के कारण ही दाउदनगर जेल में यह घटना हुई। हालांकि अब सबकी नजर अधिकारियों की जांच पर टिकी है। अधिकारियों की जांच में क्या मामला पाया जाएगा और डीएम को क्या जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी