गया में एक भी बेहतर स्टेडियम नहीं

गया राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविवार को कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने सरकार से बिहार के महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर में वर्षो से प्रस्तावित नए स्टेडियम का निर्माण कराने जर्जर हरिहर सूब्रमणयम स्टेडियम इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने कि मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 11:15 PM (IST)
गया  में एक भी बेहतर स्टेडियम नहीं
गया में एक भी बेहतर स्टेडियम नहीं

गया : राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविवार को कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने सरकार से बिहार के महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर में वर्षो से प्रस्तावित नए स्टेडियम का निर्माण कराने, जर्जर हरिहर सूब्रमणयम स्टेडियम, इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने कि मांग की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो. विजय कुमार मिठू ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शुरू से ही गया कि अनदेखी करते हुए स्मार्ट सिटी , स्पो‌र्ट्स अकादमी , रामायण सर्किट, स्टील प्रोसेसिग यूनिट, भुसूंडा मेला ग्राउंड में स्टेडियम, टेक्सटाइल पार्क आदि का निर्माण अभी तक नहीं हुआ। जबकि गया के लोग, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं संघर्ष समिति के लगातार मांग करते आ रहे है।

गया में बेहतर स्टेडियम नहीं होने से छात्र, युवा, खिलाड़ियों की प्रतिभा कुंठित हो रही है। बिहार में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिए जा रहे खेल पुरस्कारों के गया जिला का नाम नहीं होना आश्चर्य चकित करता है। जो अच्छे स्टेडियम व बेहतर प्रशिक्षक का नहीं होने के बातों का पुख्ता सबूत है। शहर के गांधी मैदान स्थित स्टेडियम व आशा सिंह मोड़ स्थित इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार की कुंभकर्णी निद्रा तोड़वाने व जल्द गया के छात्र, युवाओं के खेल सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी,आमजन को बेहतर व्यायाम आदि की सुविधा के लिए जर्जर स्टेडियम का जीर्णोद्धार व पूर्व से प्रस्तावित नए स्टेडियम का निर्माण शुरू करे सरकार। इस मौके पर पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, सकलदेव चंद्रवंशी, कांग्रेस सेवादल के महासचिव सह गया जिला प्रभारी अमरजीत कुमार, टिकू गिरी, सोमनाथ पासवान, भगवान प्रसाद, बुधु राम, मनोज मालाकार, शिवकुमार चौरसिया, सुनील कुमार राम, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी