कैमूर के युवाओं ने दारोगा की परीक्षा में लहराया परचम

इस बार दारोगा की परीक्षा में कैमूर के कुदरा प्रखंड के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने चयनित होकर धूम मचा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:48 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:48 AM (IST)
कैमूर के युवाओं ने दारोगा की परीक्षा में लहराया परचम
कैमूर के युवाओं ने दारोगा की परीक्षा में लहराया परचम

कैमूर। इस बार दारोगा की परीक्षा में कैमूर के कुदरा प्रखंड के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने चयनित होकर धूम मचा दी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के रूप में यहां के कम से कम सात छात्र-छात्राओं ने चयनित होकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। घोषित परीक्षा फल के मुताबिक कुदरा बाजार के स्वर्गीय दीपक प्रसाद गुप्ता के पुत्र जय गुप्ता, सुरेश प्रसाद चंद्रवंशी की पुत्री मनीषा कुमारी व विकास कुमार गुप्ता (बेरूआर) की पत्नी माया कुमारी सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं। वहीं प्रखंड के केवढ़ी गांव के भोला पासवान के पुत्र दुखन पासवान सार्जेंट के पद पर चयनित हुए हैं। इनके अलावा प्रखंड के रामपुर गांव के सुभाष चौधरी के पुत्र पवन कुमार, कुदरा बाजार के ठगा साह के पुत्र महेश कुमार तथा नेवरास गांव के शंभू सिंह के पुत्र दीपक कुमार के भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने की बात बताई गई है। परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में प्रखंड के छात्र छात्राओं के चयनित होने से लोगों में खुशी व्याप्त है। राजकीय मध्य विद्यालय जहानाबाद के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी और नेवरास पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज सिंह और जहानाबाद पंचायत के पूर्व उप मुखिया सरदार गुरुपेज सिंह बबलू कहते हैं कि प्रखंड के छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता से प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अन्य छात्र-छात्राओं का भी मनोबल बढ़ा है।

परीक्षा में सब इंस्पेक्टर के रूप में चयनित जय गुप्ता बताते हैं कि कुदरा बाजार और आसपास के अनेक अभ्यर्थियों ने समूह बनाकर परीक्षा की तैयारी की थी जो फलदायी साबित हुआ। उन लोगों ने कुदरा बाजार में ही एक कमरा किराए पर ले रखा था और उसमें सामूहिक रूप से परीक्षा की तैयारी करते थे। पढ़ाई के दौरान कुछ छात्रों ने कोचिग संस्थानों की कभी कभार मदद ली, लेकिन अधिकांश ने स्वाध्याय के जरिए ही परीक्षा की तैयारी की।

chat bot
आपका साथी