ग्रामीणों का सड़क जाम व हंगामा दूसरे दिन भी जारी

गया पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरे दिन भी सड़क जाम कर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि खिजरसराय थाना में पदस्थापित अधिकारी मनमानी कर आम लोगों को प्रताड़ित करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:02 AM (IST)
ग्रामीणों का सड़क जाम व हंगामा दूसरे दिन भी जारी
ग्रामीणों का सड़क जाम व हंगामा दूसरे दिन भी जारी

गया : पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरे दिन भी सड़क जाम कर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि खिजरसराय थाना में पदस्थापित अधिकारी मनमानी कर आम लोगों को प्रताड़ित करते हैं। थाना क्षेत्र के हाजिचक गांव में पुलिस द्वारा शराब की सूचना पर छापेमारी की गयी थी। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली। इसी क्रम में सड़क किनारे होटल का व्यवसाय कर रहे पवित्र चौधरी से पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने पूछताछ किया और अन्य शराब कारोबारियों के बारे में बताने के लिए कहा। अन्य कारोबारियों का नाम नहीं बताने पर एएसआई कुमार काफी गुस्सा गए और पीड़ित के दुकान में रखे अंडा और सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। इसके साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगे।मारपीट में उसे काफी चोट आई है। पुलिस अधिकारी ने गाली गलौज करते हुए उसे गिरफ्तार कर थाना ले गए। पुलिस के जाने के बाद निर्दोष व्यक्ति के गिरफ्तार किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गया-खिजरसराय मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे और दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने काफी समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया और पवित्र चौधरी को छोड़ने की शर्त पर जाम हटवाया। मालूम हो कि रविवार को पुलिस के द्वारा अइमा पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार के साथ ने मारपीट और गाली-गलौज किया था। इस संबंध में नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी